तेल और टैरिफ विवाद के बाद अब होगी सुलह, भारत और अमेरिका के बीच डील तय - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Wednesday, September 10, 2025

तेल और टैरिफ विवाद के बाद अब होगी सुलह, भारत और अमेरिका के बीच डील तय

 तेल और टैरिफ विवाद के बाद अब होगी सुलह, भारत और अमेरिका के बीच डील तय



भारत और अमेरिका के बीच दोस्ती की गाड़ी पटरी पर लौटने के संकेत हैं। व्यापार समझौते को लेकर चल रही वार्ता सकारात्मक दिशा में है। अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 50% टैरिफ में कटौती की संभावना है। पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप ने संबंधों को सुधारने की दिशा में कदम उठाया है। क्वाड शिखर सम्मेलन को लेकर भी स्थिति स्पष्ट हो सकती है।


पटरी पर लौटेगी भारत-अमेरिका की दोस्ती (फोटो सोर्स: पीटीआई)


 नई दिल्ली। भारत और अमेरिका की दोस्ती की गाड़ी जल्द ही पटरी पर लौटेगी। संकेत है कि दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते को लेकर चल रही वार्ता काफी सकारात्मक दौर में है। ऐसे में अमेरिका की तरफ से भारत पर लगाए गये 50 फीसद की टैरिफ में भारी कटौती को लेकर जल्द ही कदम उठाये जाने जाने की संभावना है। इन बातों का संकेत बुधवार भारत के पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दिये।

यह एक हफ्ते में दूसरी बार है कि दोनों देशों की सरकारों के प्रमुखों ने सकारात्मक संदेशों के जरिए संबंधों को सुधारने की दिशा में बड़ा कदम उठाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की प्रशंसा की और द्विपक्षीय साझेदारी को मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई। अगर सब कुछ ठीक रहा तो भारत में क्वाड शिखर सम्मेलन को लेकर भी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। इसके लिए राष्ट्रपति ट्रंप के भारत आने की संभावना है।


भारत-अमेरिका पक्के दोस्त

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, 'भारत और अमेरिका करीबी दोस्त और स्वाभाविक साझेदार हैं। मुझे विश्वास है कि हमारी व्यापार वार्ता भारत-अमेरिका साझेदारी की असीमित संभावनाओं को खोलेगी। हमारी टीमें इन चर्चाओं को जल्द से जल्द अंतिम रूप देने के लिए काम कर रही हैं। हम मिलकर अपने लोगों के लिए एक उज्जवल और अधिक समृद्ध भविष्य सुनिश्चित करेंगे।' उन्होंने आगे कहा कि वह जल्द ही राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात की उम्मीद करते हैं।



पीएम मोदी से बात करने के लिए उत्सुक: ट्रंप

इससे पहले राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, 'मुझे इस बात की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और अमेरिका दोनों देशों के बीच की व्यापार बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत जारी है। मैं जल्द ही अपने अच्छे दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करने के लिए उत्सुक हूं। मैं निश्चिंत हूं कि दोनों महान देशों के बीच व्यापार वार्ता को सफलतापूर्वक पूरा करने में कोई परेशानी नहीं होगी।


यह सकारात्मक संवाद उस समय आया है जब दोनों देशों के बीच अमेरिका द्वारा भारत पर 50 फीसद टैरिफ और रूस से तेल खरीद को लेकर तनाव चरम पर पहुंच गया था। ट्रंप ने पहले दावा किया था कि भारत और रूस को उन्होंने चीन के हाथों खो दिया है। जिसके बाद इन बयानों ने कूटनीतिक हलकों में हलचल मचा दी थी। इसके अलावा ट्रंप के कारोबारी सलाहकार पीटर नवारो की तरफ से भी भारत के खिलाफ लगातार बयानबाजी की जा रही थी।


भारत ने इन आपत्तिजनक बयानों पर कोई खास प्रतिक्रिया नहीं जताई थी। वजह यह है कि व्यापार वार्ता करने वाले अधिकारियों को यह भरोसा था कि ट्रंप प्रशासन यह सारे बयान भारत पर दबाव बनाने के लिए कर रहा है। विश्वसनीय सूत्रों का कहना है कि अगले दो हफ्तों भर में बड़ी घोषणाएं की जा सकती हैं। इसके तहत पहले भारत पर रूस से तेल खरीदने की वजह से लगाये गये 25 फीसद के अतिरिक्त शुल्क को समाप्त किया जाए। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में विश्वास जताया कि दोनों देश नवंबर तक एक व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages