नेतरहाट विद्यालय में अब लड़कियों का भी होगा नामांकन, CM हेमंत सोरेन ने की घोषणा - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Tuesday, September 2, 2025

नेतरहाट विद्यालय में अब लड़कियों का भी होगा नामांकन, CM हेमंत सोरेन ने की घोषणा

 नेतरहाट विद्यालय में अब लड़कियों का भी होगा नामांकन, CM हेमंत सोरेन ने की घोषणा



मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नेतरहाट विद्यालय में बालिकाओं के नामांकन की घोषणा की है। उन्होंने जैक सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं के टॉपरों को पुरस्कृत करते हुए प्रत्येक को तीन लाख रुपये लैपटॉप और मोबाइल दिए। जैक के टॉपरों को स्कूटी भी मिली है। इसके अतिरिक्त 909 सहायक आचार्य 33 प्लस टू शिक्षक और इतने ही प्रयोगशाला सहायकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने टॉपरों को पुरस्कृत किया


 नेतरहाट विद्यालय में अब बालिकाओं का भी नामांकन होगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसकी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने जैक, सीबीएसई, आइसीएसई बोर्ड की 10वीं तथा 12वीं के टॉपरों को पुरस्कृत किया।

प्रत्येक को तीन-तीन लाख, लैपटाप तथा मोबाइल दिए गए। जैक के टापरों को स्कूटी भी दी गई है। 909 सहायक आचार्य, 33 प्लस टू शिक्षक तथा इतने ही प्रयोगशाला सहायक को नियुक्ति पत्र भी बांटे गए हैं।



मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले वर्ष से पास आउट होकर स्कूल से निकलते ही सभी टापर को पुरस्कार राशि दी जायेगी, ताकि उसका उपयोग नामांकन में किया जा सके।

उन्होंने कहा, इस बार भी उन्होंने इसके निर्देश दिये थे, लेकिन गुरुजी की तबीयत खराब होने तथा बाद में उनके निधन होने से देर हुई, बाद में शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का भी आकस्मिक निधन हो गया।

इस कार्यक्रम में तीनों बोर्ड की परीक्षाओं में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान हासिल करने वाले विधार्थियों को सम्मानित किया गया। तृतीय तथा चतुर्थ स्थान पर रहने वालों को जिला स्तर पर सम्मानित किया जायेगा।



इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की आकांक्षा योजना से विभिन्न आइआइटी में नामांकित विद्यार्थियों को भी लैपटाप दिया।

इस अवसर पर वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने नवनियुक्त शिक्षकों से आह्वान किया कि वे बच्चों को ऐसा बनाएं, जिससे बच्चे स्वयं सही विकल्प का चुनाव कर सकें

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages