Dharmendra का छोटा भाई कभी नहीं बन पाया सिनेमा का सुपरस्टार, 26 फिल्मों के बाद भी सोई रही किस्मत - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Wednesday, September 10, 2025

Dharmendra का छोटा भाई कभी नहीं बन पाया सिनेमा का सुपरस्टार, 26 फिल्मों के बाद भी सोई रही किस्मत

 Dharmendra का छोटा भाई कभी नहीं बन पाया सिनेमा का सुपरस्टार, 26 फिल्मों के बाद भी सोई रही किस्मत




Dharmendra Brother दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की तरह उनके छोटे भाई ने भी सिनेमा में अपनी किस्मत अजमाई। लेकिन अपने बड़े भाई की तरह वह बतौर एक्टर इंडस्ट्री में सफलता हासिल नहीं कर पाए। इस आधार पर आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कौन सा कलाकार धर्मेंद्र का भाई था।



धर्मेंद्र और उनके छोटे भाई (फोटो क्रेडिट- फेसबुक)

HIGHLIGHTSकौन है धर्मेंद्र का छोटा भाई
सिनेमा में खेली थी लंबी पारी
कभी नहीं बन पाया सुपरस्टार




देओल फैमिली हिंदी सिनेमा का सबसे सफल बॉलीवुड सेलेब्स का परिवार माना जाता है। धर्मेंद्र (Dharmendra) उनकी पत्नी हेमा मालिनी और बेटे सनी देओल-बॉबी देओल ने इंडस्ट्री में फैमिली का नाम रोशन किया है। लेकिन क्या आपको इस बात की जानकारी है कि धर्मेंद्र के छोटे भाई ने भी सिनेमा जगत में अपनी किस्मत अजमाई थी।



एक नहीं बल्कि 26 मूवीज के जरिए उन्होंने अपना योगदान दिया था। लेकिन अपने बड़े भाई की तरह वह कभी भी सुपरस्टार नहीं बन पाए। ऐसे में आइए जानते हैं लीजेंडरी एक्टर धर्मेंद्र का छोटा भाई कौन सा कलाकार था।



कौन था धर्मेंद्र का छोटा भाई?

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के छोटे भाई की तरफ गौर किया जाए तो वह हिंदी सिनेमा के अलावा पंजाबी मूवीज में एक्टिव था। उन्होंने बतौर प्रोड्यूसर और एक्टर इंडस्ट्री में अपना योगदान दिया, लेकिन उनको वह शोहरत हासिल नहीं हो पाई, जिसके वह हकदार थे। दरअसल धर्मेंद्र के छोटे भाई का नाम अजीत देओल (Ajit Deol) थे।





फोटो क्रेडिट- फेसबुक


अजीत ने अपने बड़े भाई धर्मेंद्र की तरह सिनेमा में सुपरस्टार बनने का सपना देखा, पर वह कभी साकार नहीं हो सका। हालांकि उन्होंने कई दशकों तक बतौर एक्टर संघर्ष किया, लेकिन उनकी सोई हुई किस्मत कभी नहीं जागी और वह एक फ्लॉप एक्टर के तौर भी अपने पहचान बना सका।



फोटो क्रेडिट- फेसबुक

गौर किया जाए अजीत देओल के फिल्मी करियर की तरफ तो एक निर्माता, लेखक, डायरेक्टर और एक्टर के तौर पर उन्होंने बॉलीवुड और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की कुल 26 फिल्मों में अपना योगदान दिया, लेकिन उनका ये संघर्ष सफलता के मुकाम तक नहीं पहुंच सका। उनकी पॉपुलर मूवीज इस प्रकार हैं-




प्रतिज्ञा


रेशम की डोर


पुत्त जट्टा दे


मेहरबानी


वीरता

इस तरह की कई फिल्मों अजीत देओल ने अहम किरदार निभाया। मालूम हो कि अजीत देओल और धर्मेंद्र ने प्रतिज्ञा और रेशम की डोर जैसी मूवीज में एक साथ स्क्रीन भी साझा की थी। बता दें कि साल 2015 में अजीत का निधन हो गया था।



एक्टर है अजीत का बेटा

दरअसल अजीत देओल का बेटा (Ajit Deol Son) और धर्मेंद्र का भतीजा अभय देओल भी सिनेमा में एक्टिव हैं। लेकिन पिता की तरह कहीं न कहीं अभय भी सक्सेसफुल एक्टिंग करियर से कोसों दूर हैं। अब भी सिनेमा जगत में खुद में स्थापति करने का अभय देओल का संघर्ष जारी है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages