Kamil Mishara की तूफानी पारी, श्रीलंका ने आखिरी टी20 और सीरीज पर जमाया कब्जा
कामिल मिशारा की तूफानी पारी के चलते श्रीलंका ने तीसरे टी20 में जिम्बाब्वे को 8 विकेट से हराया। इसके साथ ही श्रीलंका ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी जिम्बाब्वे ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 191 रन बनाए थे। जवाब में श्रीलंका ने 14 गेंद पहले ही 2 विकेट खोकर टारगेट चेज कर लिया।

HIGHLIGHTSकामिल मिशारा रहे जीत के हीरो
कामिल ने खेली अर्धशतकीय पारी
चमीरा प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे
नई दिल्ली। कामिल मिशारा के अर्धशतक और कुसल परेरा की तूफानी पारी के चलते श्रीलंका ने तीसरे टी20 मुकाबले में श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को 8 विकेट से हराया। इसके साथ ही श्रीलंका ने 3 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 191 रन बनाए थे। जवाब में श्रीलंका ने 14 गेंद पहले ही 2 विकेट खोकर टारगेट चेज कर लिया। कामिल मिशारा को प्लेयर ऑफ द मैच और दुष्मंथा चमीरा को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
जिम्बाब्वे की शुरुआत रही औसत
पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे टीम की शुरुआत औसत रही। ब्रायन बेनेट और तादिवानाशे मारुमनी के बीच 26 रन की पार्टनरशिप हुई। ब्रायन बेनेट ने 13 रन बनाए। सीन विलियम्स ने 11 गेंदों पर 23 रन जड़ दिए। कप्तान सिकंदर रजा ने 18 गेंदों का सामना किया और 28 रन बनाए। मारुमनी अर्धशतक लगाकर आउट हुए। उन्होंने 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 44 गेंदों पर 51 रन बनाए।
हेमंथा ने चटकाए 3 विकेेट
ताशिंगा मुसेकिवा ने 18, रयान बर्ल ने 26, ब्रैड इवांस ने 2, टिनोटेन्डा मापोसा 1 रन बनाया। टोनी मुनयोंगा 13 और रिचर्ड नगारवा 4 रन बनाकर नाबाद रहे। दुशान हेमंथा ने 3 विकेट चटकाए। दुष्मंथा चमीरा ने 2 शिकार किए। मथीशा पथिराना और बिनुरा फर्नांडो को 1-1 सफलता मिली।
191 रन चेज करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत शानदार रही। ओपनर पथुम निसांका और कुसल मेंडिस के बीच अर्धशतकीय पार्टनरशिप हुई। कुसल मेंडिस 17 गेंदों पर 30 रन बनाकर कैच आउट हुए। वहीं निसांका ने 20 गेंदें खेलीं और 33 रन बनाए। कामिल मिशारा 43 गेंदों पर 73 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं कुलस परेरा ने 26 गेंदों पर 46* रन जड़ दिए।
No comments:
Post a Comment