कौन हैं Mithun Manhas? इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं मिला चांस, अब BCCI अध्यक्ष बनकर रचेंगे इतिहास - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Sunday, September 21, 2025

कौन हैं Mithun Manhas? इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं मिला चांस, अब BCCI अध्यक्ष बनकर रचेंगे इतिहास

 कौन हैं Mithun Manhas? इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं मिला चांस, अब BCCI अध्यक्ष बनकर रचेंगे इतिहास



मिथुन मन्‍हास बीसीसीआई के नए अध्‍यक्ष बनेंगे। वो पहले अनकैप्‍ड क्रिकेटर होंगे जो भारतीय बोर्ड का नेतृत्‍व करेंगे। मन्‍हास जेकेसीए से प्रशासनिक अनुभव लाते हैं और उनकी घरेलू क्रिकेट की पृष्‍ठभूमि बेहद मजबूत है। वो दिल्‍ली को 2007-08 में रणजी ट्रॉफी खिताब दिला चुके हैं। 45 साल के मिथुन मन्‍हास को अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर मैच खेलने का मौका नहीं मिला।


मिथुन मन्‍हास बीसीसीआई अध्‍यक्ष बनने की रेस में सबसे आगे (Pic Credit- Mithun Manhas instagram)

 दिल्‍ली के पूर्व कप्‍तान मिथुन मन्‍हास भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्‍यक्ष बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं। 45 साल के मन्‍हास ने अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर कभी भारत का प्रतिनिधित्‍व नहीं किया और वो अध्‍यक्ष बनकर इतिहास रच देंगे।


मिथुन मन्‍हास पहले अनकैप्‍ड क्रिकेटर होंगे, जो देश की सबसे मजबूत ईकाई का नेतृत्‍व करेंगे। नामांकन की समयसीमा रविवार को समाप्‍त हुई। बीसीसीआई की वार्षिक आम सभा 28 सितंबर को होगी, जिसमें चुनाव भी होंगे।



हालांकि, बीसीसीआई संविधान के लिए 2019 में संशोधन के बाद से चलन रहा है कि पद की भरपाई निर्विरोध रही है। पिछले कुछ सालों में बोर्ड ने लगातार पूर्व क्रिकेटर्स को अध्‍यक्ष पद पर प्राथमिकता दी है। मन्‍हास से पहले सौरव गांगुली और रोजर बिन्‍नी इस भूमिका को निभा चुके हैं।


कौन हैं मिथुन मन्‍हास?

मिथुन मन्‍हास अपने साथ क्रिकेट और प्रशासनिक दोनों अनुभव लाते हैं। वह जम्‍मू-कश्‍मीर क्रिकेट एसोसिएशन (जेकेसीए) के साथ प्रशासनिक भूमिका में रहे और बीसीसीआई की एजीएम में राज्‍य का प्रतिनिधित्‍व भी किया। वहीं मैदान में वो भारतीय घरेलू क्रिकेट के सबसे सम्‍मानित क्रिकेटरों में से एक रहे।


1997/98 में डेब्‍यू करने वाले मिथुन मन्‍हास मिडिल ऑर्डर बल्‍लेबाज रहे। राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्‍मण जैसे दिग्‍गज बल्‍लेबाजों की मौजूदगी में मन्‍हास भारतीय टीम का प्रतिनधित्‍व नहीं कर सके। हालांकि, घरेलू क्रिकेट में उनका कमाल का प्रदर्शन रहा।


मन्‍हास ने 2007/08 में दिल्‍ली को रणजी ट्रॉफी चैंपियन बनाने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्‍होंने उस सीजन में 57.56 की औसत से 921 रन बनाए थे। मन्‍हास दाएं हाथ के बल्‍लेबाज और ऑफ स्पिन करते थे। कई मौकों पर वो विकेटकीपर की भूमिका निभा चुके हैं।



मन्‍हास का प्रदर्शन

मिथुन मन्‍हास ने 157 फर्स्‍ट क्‍लास मैच खेले, जिसमें 45.82 की औसत से 9714 रन बनाए। इसमें 27 शतक और 49 अर्धशतक शामिल हैं। वो आईपीएल में दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स, पुणे वॉरियर्स और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स का हिस्‍सा रहे हैं। अपने क्रिकेट करियर और प्रशासनिक अनुभव के मिश्रण के साथ मन्‍हास अब बीसीसीआई अध्‍यक्ष की भूमिका निभाने को तैयार हैं।

मिथुन मन्‍हास का करियरफर्स्‍ट क्‍लास - मैच - 157, रन - 9714, सर्वोच्‍च - 205*, औसत - 45.82, शतक - 27, अर्धशतक - 49
लिस्‍ट ए - मैच - 130, रन - 4126, सर्वोच्‍च - 148, औसत - 45.84, शतक - 5, अर्धशतक - 26
टी20 - मैच - 91, रन - 1170, सर्वोच्‍च - 52, औसत - 21.66, अर्धशतक - 1

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages