भारत से मिली हार कैसे पाकिस्तान को टूर्नामेंट से कर सकती OUT, आसानी से समझें यहां - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Monday, September 15, 2025

भारत से मिली हार कैसे पाकिस्तान को टूर्नामेंट से कर सकती OUT, आसानी से समझें यहां

 भारत से मिली हार कैसे पाकिस्तान को टूर्नामेंट से कर सकती OUT, आसानी से समझें यहां



Pakistan Asia Cup एशिया कप 2025 में भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तान की सुपर-4 में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई है। भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया जिससे पाकिस्तान अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। अगर पाकिस्तान अपना अगला मैच यूएई से हार जाता है और यूएई ओमान को हरा देता है तो पाकिस्तान एशिया कप से बाहर हो सकता है।


Pakistan Cricket Team क्या Asia Cup 2025 से हो सकती बाहर?

HIGHLIGHTSAsia Cup 2025 के सुपर-4 में पाकिस्तान के पहुंचने की राह हुई मुश्किल
भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से दी मात
कैसे भारत से मिली हार पाकिस्तान को टूर्नामेंट से कर सकती बाहर?

Pakistan Asia Cup Scenario: पाकिस्तान को एशिया कप 2025 के छठे मुकाबले में भारत के हाथों 7 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी। पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान की टीम केवल 127 रन ही बना सकी, जिसे भारत ने महज 15.5 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया।


इस हार के बाद पाकिस्तान की टीम एशिया कप 2025 अंक तालिका में दो मैचों में से सिर्फ एक जीत के साथ ग्रुप-ए में दूसरे पायदान पर 2 अंक के साथ मौजूद है, जबकि भारत दो मैचों में दो जीत दर्ज कर सुपर-4 में लगभग अपनी जगह पक्की कर चुका है। ऐसे में जानते हैं कि कैसे भारत से मिली हार पाकिस्तान को एशिया कप 2025 से बाहर कर सकती है।


सुपर-4 में Pakistan का पहुंचना मुश्किल!





दरअसल, भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तान (Asia Cup India vs Pakistan) का नेट रन रेट फिलहाल पॉजिटिव है। नेट रन रेट +1.649 है, यानी कि पाकिस्तान टीम अभी भी सुपर-4 में जगह बनाने की प्रबल दावेदार है, लेकिन उसके बाहर होने की संभावना भी बनी हुई है।


अगर पाकिस्तान की टीम (Pakistan National Cricket Team) अपने अगले मैच, जो कि टीम का आखिरी ग्रुप स्टेज मैच होगा, उसमें यूएई से हार जाती है और यूएई की टीम आज होने वाले मैच में ओमान को हरा देती है, तो यूएई की टीम 4 अंक के साथ पाकिस्तान को पीछे छोड़ते हुए सुपर-4 में जगह बना लेगी।


फिलहाल, यूएई की टीम एशिया कप अंक तालिका के ग्रुप-ए में सबसे नीचे है और उसका नेट रन रेट -10.483 है। दूसरी ओर, अगर ओमान की टीम भारत और यूएई के खिलाफ होने वाले अपने आगामी मैचों में दोनों को हरा देती है और पाकिस्तान यूएई से हार जाता है या मैच रद्द हो जाता है, तो ओमान पाकिस्तान से आगे निकल जाएगा।


बारिश ने खलल डाला तो क्या होगा?

वैसे मौसम विभाग के अनुसार, दुबई (Dubai International Cricket Stadium) में अगले हफ्ते बारिश की कोई संभावना नहीं है, लेकिन अगर पाकिस्तान यूएई से हार जाता है और यूएई का आखिरी मैच ओमान के खिलाफ बारिश से धुल जाता है तो भी यूएई की टीम अंक तालिका में पाकिस्तान से ऊपर रहेगी।


हालांकि, पाकिस्तान (Pakistan National Cricket Team) ने पहले मैच में ओमान को 93 रन से हराकर नेट रन रेट में बड़ी बढ़त बना रखी है। यही पाकिस्तान के लिए एक अच्छा प्वाइंट है। पाकिस्तान की टीम अंक तालिका में ग्रुप-ए में दूसरे पायदान पर दो अंक के साथ मौजूद है, लेकिन अगर सलमान आगा की टीम अपने दोनों बचे मुकाबले जीत लेती है, तो फिर नेट रन रेट देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।


वहीं, सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने फिलहाल पाकिस्तान को पूरी तरह मात देकर ग्रुप-ए में +4.793 का शानदार नेट रन रेट बनाया है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages