मुंबई कोर्ट ने Prithvi Shaw को एक मौका और देकर ठोका 100 रुपये का जुर्माना, युवा क्रिकेटर पर मारपीट-छेड़छाड़ का आरोप - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Wednesday, September 10, 2025

मुंबई कोर्ट ने Prithvi Shaw को एक मौका और देकर ठोका 100 रुपये का जुर्माना, युवा क्रिकेटर पर मारपीट-छेड़छाड़ का आरोप

 मुंबई कोर्ट ने Prithvi Shaw को एक मौका और देकर ठोका 100 रुपये का जुर्माना, युवा क्रिकेटर पर मारपीट-छेड़छाड़ का आरोप




भारतीय क्रिकेटर Prithvi Shaw के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बुच्ची बाबू ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद वह कानूनी पचड़े में फंसे हुए हैं। मुंबई की दिंडोशी सेशंस कोर्ट ने शॉ पर 100 रुपये का जुर्माना लगाया है क्योंकि उन्होंने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सपना गिल द्वारा दर्ज कराए गए छेड़छाड़ मामले में अभी तक जवाब दाखिल नहीं किया।



Prithvi Shaw पर क्यों 100 रुपये का लगा जुर्माना?

HIGHLIGHTSPrithvi Shaw की बढ़ी मुसीबतें
Prithvi Shaw पर सपना गिल ने लगाया था छेड़छाड़-मारपीट का आरोप
Prithvi Shaw पर मुंबई कोर्ट ने 100 रुपये का जुर्माना ठोका


भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। शानदार बल्लेबाजी फॉर्म के बावजूद वह कानूनी मामले में उलझे हुए हैं। मुंबई की एक सेशंस कोर्ट ने छेड़छाड़ केस में जवाब दाखिल न करने पर उन पर 100 रुपये का जुर्माना लगाया है। यह केस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सपना गिल से जुड़ा हुआ है, जिन्होंने उन पर छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप लगाा है। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है।



Prithvi Shaw पर क्यों 100 रुपये का लगा जुर्माना?

दरअसल, मुंबई कोर्ट ने मंगलवार को पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw Fine) पर 100 रुपये का जुर्माना इसलिए लगाया क्योंकि उन्होंने इंफ्लुएंसर सपना गिल द्वारा लगाए गए मारपीट और छेड़छाड़ के आरोप पर चुप्पी साधी हुई है। अब उनकी चुप्पी ने अदालत को कठोर कदम उठाने पर मजबूर कर दिया। 16 दिसंबर को होने वाली अगली सुनवाई में ये साफ होगा कि यह मामला किस ओर आगे बढ़ रहा है।



यह मामला 15 फरवरी 2023 को मुंबई के अंधेरी स्थित एक पब से जुड़ा है। पुलिस के अनुसार, सपना गिल के दोस्त शोभित ठाकुर ने देर रात पृथ्वी शॉ से बार-बार सेल्फी की मांग की। शुरुआत में शॉ ने तस्वीरें खिंचवाई, लेकिन बार-बार मना करने पर विवाद बढ़ गया। शॉ जब अपने दोस्त आशीष यादव के साथ बाहर निकले तो ठाकुर पर बेसबॉल बैट से हमला हुआ, जबकि शॉ सुरक्षित बच निकले।


आरोप है कि गिल समेत 6 लोगों ने यादव का पीछा किया और 50,000 की मांग की। बाद में पुलिस ने केस दर्ज कर 17 फरवरी को सपना गिल को गिरफ्तार किया, जिन्हें तीन दिन बाद जमानत मिली।


पृथ्वी पर सपना गिल ने लगाया आरोप



वहीं, दूसरी तरफ सपना गिल (Sapna Gill Prithvi Shaw) का कहना है कि शॉ और यादव ने उन्हें VIP टेबल पर बुलाया और जब ठाकुर ने सेल्फी मांगी तो शॉ ने उन पर हमला किया। गिल ने आरोप लगाया कि शॉ ने उनके साथ मारपीट और छेड़छाड़ की। इस मामले पर मजिस्ट्रेट कोर्ट ने एफआईआर दर्ज नहीं की और सिर्फ पुलिस जांच का आदेश दिया, जिसके खिलाफ गिल ने अप्रैल 2024 में सेशंस कोर्ट में अपील की।


इसके बाद सेशंस कोर्ट ने कई बार शॉ से जवाब दाखिल करने को कहा, लेकिन वह लगातार टालते रहे। 9 सितंबर 2025 को कोर्ट ने नोट किया कि अभी तक जवाब नहीं आया है। कोर्ट ने चेतावनी देते हुए कहा, "अब भी एक आखिरी मौका दिया जा रहा है, लेकिन 100 रुपये के फाइन पर।"


बता दें कि अगली सुनवाई 16 दिसंबर को तय की गई है। सपना गिल की ओर से उनके वकील अली काशिफ खान ने कहा कि शॉ बार-बार समन मिलने के बावजूद न्यायिक प्रक्रिया से बच रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages