Salary Delay से परेशान हुए Spicejet के कर्मचारी, इतने रुपये तक वेतन वालों की आ गई सैलरी; बाकी का क्या होगा? - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Monday, September 15, 2025

Salary Delay से परेशान हुए Spicejet के कर्मचारी, इतने रुपये तक वेतन वालों की आ गई सैलरी; बाकी का क्या होगा?

 Salary Delay से परेशान हुए Spicejet के कर्मचारी, इतने रुपये तक वेतन वालों की आ गई सैलरी; बाकी का क्या होगा?




भारत की सबसे सस्ती एअरलाइन में से एक Spice Jet अपने कर्मचारियों को वेतन देने में देरी कर रही है जिससे कर्मचारियों में चिंता है। रिपोर्टों के अनुसार 55000 रुपये प्रति माह तक कमाने वाले कर्मचारियों को समय पर वेतन मिल रहा है जबकि उच्च वेतन पाने वाले कर्मचारियों को 10 से 15 दिनों की देरी हो रही है।



Salary Delay से परेशान हुए Spicejet के कर्मचारी। (फाइल फोटो)


भारत की सबसे सस्ती एअरलाइन कंपनियों में से एक स्पाइसजेट ने अपने कर्मचारियों के एक बड़े हिस्से को वेतन देने में देरी की है। वेतन की देरी की खबर ने कर्मचारियों को चिंता में डाल दिया है।


दरअसल, पीटीआई की एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि 55,000 रुपये प्रति माह तक कमाने वाले इस कंपनी के कर्मचारियों का अगस्त का वेतन समय पर मिल गया। हालांकि, वरिष्ठ कर्मचारियों विशेषकर सहायक प्रबंधक स्तर और उससे ऊपर के कर्मचारियों की सैलरी में 10 से 15 दिनों की देरी का सामना करना पड़ रहा है।


बड़ी संख्या में कर्मचारी होंगे प्रभावित

इस संबंध में कंपनी की वित्त वर्ष 2025 की वार्षिक रिपोर्ट में बताया गया है कि इस भुगतान रणनीति से एअरलाइन के 6000 से अधिक कर्मचारियों पर सीधा असर पड़ेगा। इसमें 4,894 स्थायी कर्मचारी भी शामिल हैं।


पीटीआई ने इस मामले से जुड़े एक सूत्र के हवाले से बताया कि स्पाइसजेट ने एक बार फिर अपने कर्मचारियों को वेतन देने में देरी शुरू कर दी है। जहां 55,000 रुपये प्रति माह तक वेतन पाने वाले कर्मचारियों को समय पर भुगतान मिल रहा है। ठीक इसके उलट उससे अधिक वेतन पाने वाले बाकी कर्मचारियों को 10 से 15 दिनों की देरी से भुगतान किया जा रहा है। जिससे कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।



एअरलाइन के प्रवक्ता ने क्या कहा?

वहीं, एअरलाइन कंपनी के प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए बताया कि एअरलाइन कुछ अन्य उद्योगों की तरह मंदी के दौरान वेतन भुगतान के लिए चरणबद्ध वितरण कार्यक्रम का पालन करती है। जहां पर भुगतान कुछ दिनों में बारी-बारी से किया जाता है।


प्रवक्ता ने कहा कि हमारे कर्मचारी इस कार्यक्रम से अच्छी तरह परिचित हैं, जो एक सतत अभ्यास रहा है, और इसमें कोई परिवर्तन या विचलन नहीं हुआ है।


स्पाइसजेट में कितने कर्मचारी कार्यरत?

गुरुग्राम स्थित एअरलाइन स्पाइसजेट के वित्तीय वर्ष की 2025 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी में कर्मचारियों की संख्या 6,484 है, जिसमें 4,894 स्थायी कर्मचारी हैं।

एक रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी ने अपनी नीति के अनुसार, अग्रिम राशि को अगले महीनों (अप्रैल और मई 2025) के वेतन से समायोजित कर लिया है। इसके अलावा, यह अग्रिम राशि कंपनी के हित के लिए हानिकारक नहीं है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages