Sumona Chakravarti की कार पर दिनदहाड़े हुआ हमला, बोनट-शीशा पीटा... एक्ट्रेस ने सुनाई हैरान करने वाली आपबीती - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Monday, September 1, 2025

Sumona Chakravarti की कार पर दिनदहाड़े हुआ हमला, बोनट-शीशा पीटा... एक्ट्रेस ने सुनाई हैरान करने वाली आपबीती

 Sumona Chakravarti की कार पर दिनदहाड़े हुआ हमला, बोनट-शीशा पीटा... एक्ट्रेस ने सुनाई हैरान करने वाली आपबीती


कपिल शर्मा शो में नजर आ चुकीं सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) ने एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर कर अपने साथ हुए एक शॉकिंग घटना के बारे में बताया है। मुंबई में उनकी गाड़ी पर हमला हुआ जिससे एक्ट्रेस असुरक्षित महसूस करने लगीं। उन्होंने बताया कि लोगों ने उनकी गाड़ी घेर ली थी। जानिए इस बारे में पूरी जानकारी।


दिनदहाड़े सुमोना चक्रवर्ती की कार पर हुआ हमला। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम


। बड़े अच्छे लगते हैं और द कपिल शर्मा शो जैसे सीरियल्स में नजर आ चुकीं सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) ने अपने हालिया पोस्ट से फैंस को हैरान कर दिया। उनके साथ मुंबई में दिनदहाड़े चौंकाने वाली घटना हुई जिसके बाद एक्ट्रेस ने लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठाया।

दरअसल, मुंबई में लोग मराठा आरक्षण को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। जब सुमोना साउथ बॉम्बे की ओर से गुजर रही थी। तब प्रदर्शन कर रहे लोगों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और गाड़ी का बोनट पीटकर मुस्कुराने लगे। डरी-सहमीं सुमोना ने सेफ्टी को लेकर सवाल उठाया है।



सुमोना के साथ दिनदहाड़े हुआ हादसा

सुमोना चक्रवर्ती ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा-चौड़ा नोट लिखकर न केवल आपबीती बताई बल्कि लॉ एंड ऑर्डर पर भी सवाल खड़ा किया है। उन्होंने लिखा, "आज दोपहर के 12:30 बजे, मैं कोलाबा से फोर्ट जा रही थी और अचानक मेरी कार को एक भीड़ ने रोक लिया। नारंगी रंग का स्टोल पहने एक आदमी मेरे बोनट पर जोर-जोर से मार रहा था, मुस्कुरा रहा था। अपना निकला हुआ पेट मेरी कार से सटा रहा था।"


शीशे पर मारकर मुस्कुरा रहे थे लोग

बड़े अच्छे लगते हैं एक्ट्रेस ने आगे कहा, "मेरे सामने ऐसे झूम रहा था जैसे कोई बेतुकी बात साबित कर रहा हो। उसके दोस्त मेरी खिड़कियों पर जोर-जोर से पीट रहे थे, जय महाराष्ट्र चिल्ला रहे थे और हंस रहे थे। हम थोड़ा आगे बढ़े और फिर वही सब दोहराया। पांच मिनट में ये दो बार था। कोई पुलिस नहीं। (जिन्हें हमने बाद में देखा वे बस बैठे, बातें करते, लटके हुए थे) कोई कानून-व्यवस्था नहीं। सिर्फ मैं, अपनी कार में दिन के उजाले में, साउथ बॉम्बे में असुरक्षित महसूस कर रही थी।"



प्रदर्शन के दौरान ऐसी थी सड़क की हालत

सुमोना ने कहा, "और सड़कें? केले के छिलकों, प्लास्टिक की बोतलों, गंदगी से अटी पड़ी। फुटपाथों पर कब्जा। प्रदर्शनकारी खा रहे हैं, सो रहे हैं, नहा रहे हैं, खाना बना रहे हैं, पेशाब कर रहे हैं, शौच कर रहे हैं, वीडियो कॉल कर रहे हैं, रील बना रहे हैं, विरोध के नाम पर मुंबई दर्शन कर रहे हैं। नागरिक भावना का पूरी तरह से मजाक।"

पहली बार फील हुआ अनसेफ

सुमोना चक्रवर्ती ने आगे बताया कि वह बॉम्बे में कई सालों से रह रही हैं और उन्हें कभी अनसेफ नहीं लगा, खासकर साउथ बॉम्बे में। मगर पहली बार उन्हें अनसेफ फील हुआ। उन्होंने कहा कि वह लकी फील कर रही हैं कि उनके पास उस वक्त एक मेल फ्रेंड मौजूद था। अगर वह अकेली होतीं तो पता नहीं क्या होता। वह वीडियो भी रिकॉर्ड करना चाहती थीं, लेकिन वह भीड़ को देख डर गईं कि कहीं वे और भड़क न जाएं।

घटना के बाद परेशान हैं सुमोना

सुमोना ने आखिर में कहा, "शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन होते रहते हैं। हमने उन्हें कहीं ज्यादा जरूरी कारणों से देखा है। और फिर भी पुलिस उन्हीं पर शिकंजा कसती है लेकिन यहां? पूरी तरह अराजकता है। एक टैक्स भरने वाला नागरिक, एक महिला और इस शहर से प्यार करने वाले व्यक्ति के रूप में, मैं परेशान हूं। हम शासन और नागरिक जिम्मेदारी के इस मजाक से बेहतर के हकदार हैं। हमें अपने शहर में सुरक्षित महसूस करने का हक है।"

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages