बकलावा' तो है बहाना, इस कारण से दुबई के चक्कर काटती हैं Tanya Mittal? - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Tuesday, September 16, 2025

बकलावा' तो है बहाना, इस कारण से दुबई के चक्कर काटती हैं Tanya Mittal?

 बकलावा' तो है बहाना, इस कारण से दुबई के चक्कर काटती हैं Tanya Mittal?



बिग बॉस सीजन 19 में तान्या मित्तल किसी न किसी वजह से चर्चा में आ ही जाती हैं। जब से वह घर में आई हैं तब से कभी ब्वॉयफ्रेंड्स तो कभी अपने आलीशान घर का बखान करती दिखाई देती हैं। तान्या मित्तल बकलावा खाने के लिए दुबई जाती हैं ऐसा बहुत बार आपने सुना होगा। हालांकि वह दुबई के इतने चक्कर क्यों लगाती हैं इसका खुलासा हो चुका है।


बकलावा नहीं इस कारण तान्या मित्तल जाती हैं दुबई/ फोटो- Instagram

HIGHLIGHTSबकलावा नहीं इस कारण दुबई जाती हैं तान्या मित्तल
हर 15 दिन में काटती हैं इन्फ्लुएंसर दुबई के चक्कर
बकलावा के बहाने दुबई में क्या करती हैं तान्या?



 'यू कैन लव हर, यू कैन हेट हर, बट यू कांट इग्नोर हर...', कुछ ऐसा ही है सलमान खान के शो बिग बॉस 19 में तान्या मित्तल का हाल। इस सीजन की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट में से एक तान्या मित्तल जब से घर में आई हैं, तब से किसी न किसी कारण की वजह से चर्चा में रहती ही हैं।


कभी वह अपने घर को महल जैसा बताती हैं और खुद को प्रिंसेस बताती हैं, तो कभी वह ये हिंट देती हैं कि उनका अफेयर विधायक के साथ था। तान्या मित्तल एक और कारण से सुर्खियों में काफी आती हैं और वह है बकलावा के लिए उनका ऑब्सेशन। तान्या ने बताया था कि वह 'बकलावा' खाने के लिए दुबई जाती हैं। हालांकि, ये बात उनके घर की तरह सरासर झूठ निकली। वह क्यों हर 15 दिन में दुबई के चक्कर काटती हैं, इसका खुलासा हो चुका है।



बकलावा नहीं इस कारण दुबई जाती हैं तान्या मित्तल?

बीते दिनों बिग बॉस 19 में गौरव खन्ना और मृदुल तिवारी तान्या मित्तल के लाइफस्टाइल को लेकर काफी बातचीत करते हुए दिखाई दिए। मृदुल ने गौरव को बताया कि वह तान्या के एक्स ब्वॉयफ्रेंड को जानते हैं और उन्होंने ही ये बताया था कि इन्फ्लुएंसर कई चीजें फेंक बताती हैं।


मृदुल से बातचीत के बाद जब गौरव ने तान्या को पूछा कि ग्वालियर में उनका घर कहां है, तो तान्या ने बताया सिटी सेंटर। इसके बाद जब गौरव ने ये पूछा कि क्या वह सच में 'बकलावा' खाने के लिए दुबई जाती हैं, तो तान्या ने पहले तो बात टालने की कोशिश की, लेकिन बाद में गौरव को बता दिया कि वह 'बकलावा' के बहाने वहां पर कुछ इंवेस्टर्स से मिलने जाती हैं, क्योंकि वह वहां पर बिजनेस ओपन करने का प्लान कर रही हैं। इतना ही नहीं, तान्या ने ये भी बताया कि हर 15 दिन में उनका एक चक्कर वहां पर लगता है, लेकिन वह ये अभी किसी को नहीं बताना चाहती हैं।





कुछ दिनों पहले ही वायरल हुई थी तान्या के घर की वीडियो

तान्या मित्तल की बात सुनने के बाद जब उन्होंने मृदुल को ये बात बताई, तो उन्हें लगा कि वह झूठ बोल रही हैं। हालांकि, गौरव ने तुरंत कहा कि वह तान्या को बेनिफिट ऑफ डाउट देना चाहेंगे, क्योंकि वह इतना बड़ा झूठ क्यों बोलेंगी। वह खुद कभी ग्वालियर नहीं गए हैं, तो उन्हें बिल्कुल भी जानकारी नहीं है।








आपको बता दें कि इससे पहले जब तान्या ने ये दावा किया था कि वह ग्वालियर में महल जैसे घर में रहती हैं और किचन में जाने तक के लिए लिफ्ट लगी हुई है, तो कई लोग इस पर यकीन नहीं कर पा रहे थे। कुछ ही दिनों में एक जांच पड़ताल के बाद तान्या के घर की एक वीडियो सामने आई, जिसमें वह सिर्फ 2 मंजिला इमारत की एक बिल्डिंग में रहती थीं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages