UP T20 League के बाद अब रणजी पर फोकस, करन और अभिषेक ने काशी रुद्रास को खिताब दिलाने में निभाई अहम भूमिका - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Monday, September 8, 2025

UP T20 League के बाद अब रणजी पर फोकस, करन और अभिषेक ने काशी रुद्रास को खिताब दिलाने में निभाई अहम भूमिका

 UP T20 League के बाद अब रणजी पर फोकस, करन और अभिषेक ने काशी रुद्रास को खिताब दिलाने में निभाई अहम भूमिका


काशी रुद्रास ने यूपी टी-20 क्रिकेट लीग का दूसरी बार खिताब जीता जिसमें कप्तान करन शर्मा के साथ ओपनर अभिषेक गोस्वामी अहम मौकों पर बेहतरीन पारियां खेलकर टीम प्रबंधन के भरोसे पर खरे उतरे। करन और अभिषेक की जोड़ी ने आगामी रणजी ट्रॉफी के लिए अपनी दावेदारी भी मजबूत कर ली है। करन ने 12 मैचों में सर्वाधिक 519 रन जोड़े जबकि अभिषेक ने 10 मैचों में 252 रन बनाए।

काशी रुद्रास ने यूपी टी-20 क्रिकेट लीग का खिताब जीता। इमेज- एक्‍स


लखनऊ: काशी रुद्रास ने यूपी टी-20 क्रिकेट लीग का दूसरी बार खिताब जीता, जिसमें कप्तान करन शर्मा के साथ ओपनर अभिषेक गोस्वामी अहम मौकों पर बेहतरीन पारियां खेलकर टीम प्रबंधन के भरोसे पर खरे उतरे। करन और अभिषेक की जोड़ी ने आगामी रणजी ट्रॉफी के लिए अपनी दावेदारी भी मजबूत कर ली है।



करन ने 12 मैचों में सर्वाधिक 519 रन जोड़े, जबकि अभिषेक ने 10 मैचों में 252 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने शुरुआत के छह मैचों में टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई, जिसकी वजह से काशी की जीत की लय बरकरार रही।


दैनिक जागरण से खास बातचीत में अभिषेक गोस्वामी ने बताया कि यूपी टी-20 में खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने के लिए पर्याप्त अवसर मिलते हैं। मेरे लिए यह सत्र ठीक रहा। टीम चैंपियन बनी। अब आगामी रणजी ट्रॉफी की तैयारी में जुटना है।


पिछले रणजी ट्रॉफी में लगातार शतक जड़कर सुर्खियां बटोरने वाले अभिषेक गोस्वामी यूपी लीग के शुरुआती मुकाबलों में कोई खास कमाल नहीं कर पाए, लेकिन फाइनल में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने शानदार अर्धशतक जड़कर करन शर्मा के साथ न सिर्फ मजबूत साझेदारी की, बल्कि टीम की जीत की नींव भी रखी।


अभिषेक ने पिछले रणजी ट्रॉफी के सत्र में 198 और 186 रनों की पारी खेलकर उत्तर प्रदेश के लिए दो मुकाबले ड्रॉ कराए। गोस्वामी ने छह मैचों की नौ पारियों में 49 की औसत से 448 रन बनाए। बतौर ओपनर अभिषेक अपनी बल्लेबाजी में शानदार फुटवर्क का इस्तेमाल करते हैं। इस बार भी वह रणजी ट्रॉफी के लिए मजबूत दावेदार हो सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages