आरसीबी ने अब तक 5 खिलाड़‍ियों को खरीदा, लौरेन बेल हैं इनमें सबसे महंगी खिलाड़ी - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Thursday, November 27, 2025

आरसीबी ने अब तक 5 खिलाड़‍ियों को खरीदा, लौरेन बेल हैं इनमें सबसे महंगी खिलाड़ी

 आरसीबी ने अब तक 5 खिलाड़‍ियों को खरीदा, लौरेन बेल हैं इनमें सबसे महंगी खिलाड़ी


महिला प्रीमियर लीग की मेगा नीलामी 2026 में आरसीबी 6.15 करोड़ रुपये पर्स के साथ आई है। उनके पास एक RTM मौजूद है। ऐसे में वह अपने बेश्कीमती खिलाड़ी को वापस पाने के लिए आरटीएम यूज करते दिखाई देंगे। साल 2024 में स्मृति मंधाना की कप्तानी में टीम ने अपना पहला टाइटल जीता था।



आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना। फाइल फोटो

महिला प्रीमियर लीग की मेगा नीलामी 2026 आज नई दिल्ली में होनी है। आरसीबी ने चार खिलाड़ियों को ही रिटेन किया है। आरसीबी अपनी टीम बनाने के लिए 6.5 करोड़ रुपये पर्स के साथ ऑक्शन में आएगी। उनके पास एक RTM मौजूद है।

ऐसे में वह अपने बेश्कीमती खिलाड़ी को वापस पाने के लिए आरटीएम यूज करते दिखाई देंगे। साल 2024 में स्मृति मंधाना की कप्तानी में टीम ने अपना पहला टाइटल जीता था। इस बार भी फ्रेंचाइजी मंधाना की ही कप्तानी में वो इतिहास दोहराने उतर सकती है।

WPL मेगा नीलामी में खरीदे गए खिलाड़‍ियों की डिटेल्‍स

जॉर्जिया वोल - ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज की बेस प्राइस 40 लाख रुपये है। आरसीबी ने तुरंत ही पैडल उठाया। यूपी वॉरियर्स ने भी कड़ी टक्‍कर दी। वॉरियर्स ने अपने कदम पीछे खींचे और आरटीएम का उपयोग नहीं करने का फैसला भी लिया। आरसीबी ने कंगारू बैटर को 60 लाख रुपये में खरीदा।

नाडिन डी क्‍लर्क - नाडिन डी क्‍लर्क की बेस प्राइस 30 लाख रुपये है। गुजरात जायंट्स ने पहले दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर के लिए पैडल उठाया। आरसीबी ने उन्‍हें टक्‍कर दी। बोली का रोमांच बढ़ा और अंत में आरसीबी की टीम ने 65 लाख रुपये में खरीदा।

राधा यादव - भारतीय ऑलराउंडर राधा यादव की बेस प्राइस 30 लाख रुपये है। गुजरात जायंट्स और आरसीबी के बीच भारतीय ऑलराउंडर को खरीदने की होड़ मची। आरसीबी ने अंत में बाजी जीती और 65 लाख रुपये में राधा को अपने साथ जोड़ा।

लौरेन बेल - इंग्‍लैंड की तेज गेंदबाज लौरेन बेल की बेस प्राइस 30 लाख रुपये है। मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच बोली का घमासान हुआ। दोनों ही टीमें तेज गेंदबाज को खरीदने के लिए बेताब दिखी, लेकिन अंत में जीत आरसीबी की हुई, जिसने 90 लाख रुपये में बेल को अपने खेमे में जोड़ा।

लिनसे स्मिथ - इंग्‍लैंड की स्पिनर लिनसे स्मिथ को आरसीबी ने उनकी बेस प्राइस 30 लाख रुपये में खरीदा।

प्रेमा रावत - भारत की लेग स्पिनर प्रेमा रावत के लिए सबसे पहले गुजरात जायंट्स ने पैडल उठाया। मगर आरसीबी ने तुरंत आरटीएम कार्ड दिखाया। गुजरात ने प्रेमा की कीमत 20 लाख रुपये बताई, जिसे आरसीबी ने स्‍वीकार किया। इस तरह प्रेमा रावत को आरसीबी ने 20 लाख रुपये में खरीदा।


ऑक्शन में साइन किए गए खिलाड़ी- जॉर्जिया वोल (60 लाख रुपये), नाडिन डी क्‍लर्क (65 लाख रुपये), राधा यादव (65 लाख रुपये), लौरेन बेल (90 लाख रुपये), लिनसे स्मिथ (30 लाख रुपये), प्रेमा रावत (20 लाख रुपये)

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages