होंडुरस में चुनाव से पहले ट्रंप का बड़ा एलान, ड्रग तस्करी के दोषी पूर्व राष्ट्रपति को दिया क्षमादान - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Sunday, November 30, 2025

होंडुरस में चुनाव से पहले ट्रंप का बड़ा एलान, ड्रग तस्करी के दोषी पूर्व राष्ट्रपति को दिया क्षमादान

 होंडुरस में चुनाव से पहले ट्रंप का बड़ा एलान, ड्रग तस्करी के दोषी पूर्व राष्ट्रपति को दिया क्षमादान



अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने होंडुरास के पूर्व राष्ट्रपति जुआन ऑरलैंडो हर्नांडेज को ड्रग तस्करी के मामले में माफी दे दी है। हर्नांडेज को अमेरिकी कोर्ट ने 45 साल की जेल की सजा सुनाई थी। होंडुरास में चुनाव से पहले ट्रंप के इस फैसले ने राजनीतिक हलचल पैदा कर दी है।




ड्रग तस्करी के दोषी पूर्व राष्ट्रपति को ट्रंप ने दिया क्षमादान (फाइल फोटो, सोर्स- सोशल मीडिया)


 अमेरिकी राष्ट्रपित डोनल्ड ट्रंप ने होंडुरस के पूर्व प्रेसिडेंट जुआन ऑरलैंडो हर्नांडेज को माफ करने का एलान किया है। सजान ड्रग तस्करी के मामले में सजा काट रहे हैं। वह न्यूयॉर्क की फेडरल जेल में बंद हैं।


दरअसल, होंडुरास के पूर्व राष्ट्रपति जुआन ऑरलैंडो हर्नांडेज को अमेरिकी कोर्ट ने ड्रग तस्करी के मामले में दोषी ठहराते हुए 45 साल के जेल की सजा सुनाई थी और 80 लाख डॉलर का जुर्माना लगाया था।

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि "जिन लोगों का मैं बहुत सम्मान करता हूं, उनके अनुसार हर्नांडेज के साथ बहुत कठोर और अनुचित व्यवहार किया गया है।"

न्यूयॉर्क की फेडरल जेल में सजा काट रहे होंडुरास के पूर्व राष्ट्रपति जुआन ऑरलैंडो हर्नांडेज को ट्रंप ने क्षमादान दे दिया है। ट्रंप ने कहा कि वह पूर्व राष्ट्रपति जुआन को क्षमादान देंगे, जिसे पिछले साल अमेरिकी अदालत ने मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में दोषी ठहराया था और 45 साल की जेल की सजा सुनाई थी।


चुनाव से पहले नई हलचल

बता दें कि होंडुरास में रविवार को राष्ट्रपति, संसद और स्थानीय चुनाव हो रहा है। ट्रंप ने होंडुरास में होने वाले चुनाव से ठीक पहले जुआन ऑरलैंडो हर्नांडेज को ट्रंप ने क्षमादान वहां की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दिए हैं। ट्रंप ने होंडुरास आम चुनाव में कंजर्वेटिव नेशनल पार्टी के उम्मीदवार नासरी 'टिटो' असफुरा का खुलकर समर्थन किया और कहा, 'अगर टिटो जीतते हैं तो अमेरिका होंडुरास की पूरी मदद करेगा। वहीं, यह भी कहा कि अगर गलत नेता जीता तो हम अपना पैसा बर्बाद नहीं करेंगे।


गौरतलब है कि जुआन ऑरलैंडो हर्नांडेज ने 2014 से 2022 तक मध्य अमेरिकी राष्ट्र (होंडुरास) का नेतृत्व किया था। इन पर अमेरिकी अभियोजकों ने करीब 400 टन कोकीन के आयात की सुविधा प्रदान करने का आरोप लगाया था। जिसके बदले उन्हें लाखों डॉलर की रिश्वत मिली। इस रिश्वत का इस्तेमाल उन्होंने अपनी सत्ता मजबूत करने में किया।

वकील ने दिया ट्रंप को धन्यवाद

अमेरिकी न्याय विभाग ने उनके विरुद्ध तीन मादक पदार्थों की तस्करी और हथियारों से संबंधित आरोप दायर करने के बाद उन्हें होंडुरास से प्रत्यर्पित किया था। पिछले साल 2024 में उन्हें सजा सुनाई गई। जिसे ट्रंप ने माफ कर दिया है। माफी के ऐलान के बाद हर्नांडेज के वकील रेनाटो स्टेबाइल ने ट्रंप का धन्यवाद देते हुए कहा, 'हम राष्ट्रपति ट्रंप और सभी समर्थकों के आभारी हैं। जुआन ऑरलैंडो हर्नांडेज राजनीतिक उत्पीड़न के शिकार थे। एक बड़ा अन्याय दूर हुआ है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages