मेलबर्न में खेला गया सबसे छोटा बॉक्सिंग डे टेस्ट, इंग्लैंड को 18 मुकाबलों के बाद ऑस्‍ट्रेलिया में मिली जीत - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Saturday, December 27, 2025

मेलबर्न में खेला गया सबसे छोटा बॉक्सिंग डे टेस्ट, इंग्लैंड को 18 मुकाबलों के बाद ऑस्‍ट्रेलिया में मिली जीत

मेलबर्न में खेला गया सबसे छोटा बॉक्सिंग डे टेस्ट, इंग्लैंड को 18 मुकाबलों के बाद ऑस्‍ट्रेलिया में मिली जीत


5 मैचों की सीरीज में 3-0 से पिछड़ने के बाद इंग्‍लैंड ने वापसी की और चौथे मुकाबले को 4 विकेट से जीता। दूसरी पारी में मिले 175 रनों के टारगेट को मेहमान ...और पढ़ें



इंग्‍लैंड को मिली पहली जीत।


स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज 2025-26 के चौथे मुकाबले में गजब ही हो गया। ऑस्‍ट्रेलिया में लगातार 18 हार और 5468 दिनों के बाद इंग्‍लैंड को टेस्‍ट में जीत मिली। मेलबर्न में खेला गया बॉक्सिंग डे टेस्ट 2 दिन में ही समाप्‍त हो गया। यह बॉक्सिंग डे टेस्ट के इतिहास का अब तक का सबसे छोटा टेस्‍ट है।


5 मैचों की सीरीज में 3-0 से पिछड़ने के बाद इंग्‍लैंड ने वापसी की और चौथे मुकाबले को 4 विकेट से जीता। दूसरी पारी में मिले 175 रनों के टारगेट को मेहमान टीम ने 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही इंग्‍लैंड बॉक्सिंग डे टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया को हराने वाली दूसरी टीम भी बन गई है। इससे पहले भारत ने साल 2018 और 2020 में हुए बॉक्सिंग डे टेस्‍ट में कंगारूओं को धूल चटाई थी।


बॉक्सिंग डे टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया का रिकॉर्ड शानदार रहा है। 2011 से अब तक खेले गए 15 मुकाबलों में ऑस्‍ट्रेलिया ने 10 अपने नाम किए हैं। 3 में उन्‍हें हार मिली है और 2 मैच ड्रॉ पर समाप्‍त हुए हैं। मुकाबाले में ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड का कोई भी बल्‍लेबाज अर्धशतक नहीं लगा पाया। ट्रेविस हेड ने सबसे ज्‍यादा 46 रन की पारी खेली।

फिफ्टी के बिना 500 प्‍लस स्‍कोर787 - ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन, 1981
652 - भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, नागपुर, 2015
572 - ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, मेलबर्न, 2025
539 - ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, सिडनी, 1887
516 - वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया, किंग्स्टन, 2025
507 - न्यूजीलैंड बनाम भारत, हैमिल्टन, 2002
सबसे कम समय में पूरे हुए एशेज टेस्ट (गेंद)788 - ओल्ड ट्रैफर्ड, 1888 (विजेता: इंग्लैंड)
792 - लॉर्ड्स, 1888 (विजेता: ऑस्ट्रेलिया)
847 - पर्थ, 2025 (विजेता: ऑस्ट्रेलिया)
852 - मेलबर्न, 2025 (विजेता: इंग्लैंड)
911 - सिडनी, 1895 (विजेता: ऑस्ट्रेलिया)
2 दिन में खत्‍म हुए एशेज टेस्टलॉर्ड्स, 1888
द ओवल, 1888
मैनचेस्टर, 1888
द ओवल, 1890
नॉटिंघम, 1921 (रेस्‍ट डे को छोड़कर)
पर्थ, 2025
मेलबर्न, 2025
ऑस्ट्रेलिया में लगातार सबसे अधिक टेस्ट मैच बिना जीत के18 - न्यूजीलैंड (दिसंबर 1987 - दिसंबर 2011)
18 - इंग्लैंड (नवंबर 2013 - दिसंबर 2025)
17 - वेस्टइंडीज (नवंबर 2000 - जनवरी 2024)
17* - पाकिस्तान (नवंबर 1999 - वर्तमान)

15* - श्रीलंका (फरवरी 1988 - वर्तमान) 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages