महाराष्ट्र: नांदेड़ में सामूहिक आत्महत्या, रेलवे ट्रैक पर मिली दो भाइयों की लाश; घर से माता-पिता के शव बरामद - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Thursday, December 25, 2025

महाराष्ट्र: नांदेड़ में सामूहिक आत्महत्या, रेलवे ट्रैक पर मिली दो भाइयों की लाश; घर से माता-पिता के शव बरामद

 महाराष्ट्र: नांदेड़ में सामूहिक आत्महत्या, रेलवे ट्रैक पर मिली दो भाइयों की लाश; घर से माता-पिता के शव बरामद



महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के जवाला मुरार गांव में एक किसान परिवार के चार सदस्यों की संदिग्ध आत्महत्या से सनसनी फैल गई। घर में माता-पिता के शव मिले, ज ...और पढ़ें





घटना नांदेड़ जिले के मुदखेड तालुका के जवाला मुरार गांव की है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)


 महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक किसान परिवार के चारों सदस्यों की मौत ने पूरे इलाके को सकते में डाल दिया है।

पुलिस को शक है कि यह सामूहिक आत्महत्या का मामला है। गुरुवार सुबह यह खौफनाक मंजर सामने आया, जब घर में मां-बाप के शव मिले और पास की रेलवे लाइन पर दोनों बेटों के शव पड़े मिले।।

घटना मुदखेड तालुका के जवाला मुरार गांव की है। सुबह करीब आठ बजे ग्रामीणों ने घर के अंदर देखा तो वहां 51 साल के रमेश सोनाजी लखे और उनकी 45 साल की पत्नी राधाबाई लखे खाट पर मृत पड़े थे। दोनों के शव एक साथ थे।

शव मिलने की जगहें

इसके बाद परिवार के दोनों बेटों 25 साल के उमेश और 23 साल के बजरंग के शव रेलवे ट्रैक पर मिले। पुलिस का मानना है कि दोनों ने तेज रफ्तार ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी।

शवों की हालत से लगता है कि यह सब एक ही रात में हुआ। पूरा परिवार छोटे किसान का था, जो अपनी छोटी सी जमीन पर मेहनत करके गुजारा करता था।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages