शिकार बाकी है! Dhurandhar को 1100 करोड़ कमाने के बाद भी नहीं आया चैन, 2 फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ बनेगी नंबर वन! - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Tuesday, December 30, 2025

शिकार बाकी है! Dhurandhar को 1100 करोड़ कमाने के बाद भी नहीं आया चैन, 2 फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ बनेगी नंबर वन!

 शिकार बाकी है! Dhurandhar को 1100 करोड़ कमाने के बाद भी नहीं आया चैन, 2 फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ बनेगी नंबर वन!



Dhurandhar Worldwide Collection: धुरंधर ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ के करीब और वर्ल्डवाइड 1100 करोड़ से अधिक की कमाई की है, जिससे यह हिंदी सिनेमा ...और पढ़ें




वर्ल्डवाइड इन 2 फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब है 'धुरंधर'/ फोटो- Instagram



बस इन दो फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ते ही बन जाएगी बॉक्स ऑफिस पर नंबर 1


एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक,कई फिल्‍मों की हालत खस्ता करके आगे बढ़ रही है। 25 दिन बाद भी इस फिल्म की तूफानी रफ्तार न तो घरेलू बॉक्स ऑफिस पर रुक रही है और न ही वर्ल्डवाइड। इंडिया में जहां यह फिल्म 800 करोड़ कमाने से बस कुछ ही दूर है, तो वहीं वर्ल्डवाइड इस मूवी ने 1100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और यह हिंदी सिनेमा की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है।


स्त्री 2 से लेकर गदर 2, छावा, एनिमल, बजरंगी भाईजान, पठान, पद्मावत, टाइगर जिंदा है और सैयारा जैसी फिल्मों को यह फिल्‍म पछाड़ चुकी अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) और रणवीर सिंह की 'धुरंधर' अब अपना आखिरी दांव खेलने की तैयारी कर चुकी है। हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवीज से, यह फिल्‍म बस अब 2 कदम और दूर है।

इन 2 फिल्मों का 'धुरंधर' ने नहीं तोड़ा है रिकॉर्ड

आदित्य धर के निर्देशन में बनी, पाकिस्तान के आतंकी गतिविधियों को बारीकी से समझाती 'धुरंधर' की कहानी सभी का दिल छू रही है। एक के बाद एक कई बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने वाली स्पाई थ्रिलर फिल्म 'धुरंधर' जिन 2 फिल्मों से कमाई के मामले में अभी पीछे है, वह आमिर खान की दंगल और शाह रुख खान की जवान है।


बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स के मुताबिक, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तो 730 करोड़ की नेट कमाई करके धुरंधर ने 'जवान'( 643.87 करोड़) और 'दंगल' (387.38 करोड़) का रिकॉर्ड तो तोड़ डाला है, लेकिन दुनियाभर में कमाई के मामले में धुरंधर अभी भी तीसरे नंबर पर हैं। दरअसल, धुरंधर ने वर्ल्डवाइड अभी तक 1100 करोड़ का ग्लोबली बिजनेस किया है, जबकि 'जवान' की वर्ल्डवाइड कमाई 1148 करोड़ है और दंगल की 1968.03 करोड़ है। अगर धुरंधर इन दोनों फिल्मों से वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमा लेती है, तो वह हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी।






क्यों 'धुरंधर' की तरफ खिंची जा रही है ऑडियंस?

अगर आपने 25 दिन बाद भी 'धुरंधर' नहीं देखी है और आपके मन में पॉकेट ढीली करने से पहले फिल्‍म को लेकर सवाल उठ रहे हैं, तो हम आपको इस फिल्म के कुछ खास प्वाइंटर्स बताते हैं, जिससे आपको ये फिल्म थिएटर में देखनी है या नहीं, ये निर्णय लेना आसान हो जाएगा। आज की दौड़ती भागती दुनिया में पढ़ने का मौका कम ही मिलता है, ऐसे मे 'धुरंधर' की खासियत ये है कि आदित्य धर ने लोगों को कंधार हाइजैक से लेकर संसद भवन पर हुए हमले और मुंबई में 26/11 ब्लास्ट से लेकर लियारी में गैंगस्टर की दादागिरी तक, कई उन चीजों के बारे में बताने की कोशिश की है, जिनके बारे में हर किसी को डिटेल्स में नहीं पता है।




कैसे भारत में होने वाले हर आतंकी हमले के पीछे ISI का हाथ होता है, इसे भी फिल्म में आदित्य धर ने दिखाया है। इस फिल्म की कहानी हो या अभिनय या गाने, 3 घंटे 32 मिनट की यह फिल्म आपको एक सेकंड भी बोर होने नहीं देगी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages