चंडीगढ़,एजेंसी। चंडीगढ़ के पास मनीमाजरा में 17 साल के बेटे की मौत के बाद उसे जिंदा करने की आस में माता-पिता ने बेटे को रेत में 12 घंटे तक गाढ़े रखा। पुलिस के मुताबिक, इंदिरा कॉलोनी के 17 साल के गोलू को 24 जून की रात करीब 7 बजे करंट लग गया था। उसके परिवार वालों ने पूरी रात गोलू का शव रेत में इस आस में दबाकर रखा कि वह जिंदा हो जाएगा। उसका चेहरा रेत से बाहर था। वहीं, परिवार वालों ने दूध से भरी कटोरी भी उसके पास रखी थी। पुलिस ने सुबह जबरन गोलू का पोस्टमार्टम करवाया। परिजनों के मुताबिक उनके गांव में इसी तरह किसी को करंट लगा था और उन्होंने शव को मिट्टी में दबा दिया था, जिसके बाद व्यक्ति जिंदा हो गया था। इसी के चलते उन्होंने भी ऐसा किया। गोलू का शव करीब 12 घंटे मिट्टी में दबा रहा।
पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। उनसे पूछा गया कि परिजन शव का अंतिम संस्कार नहीं कर रहे हैं तो इस पर उन्होंने कहा कि जब डॉक्टर रिपोर्ट देंगे तभी पुलिस कार्रवाई कर सकती है।
गोलू यहां बस स्टैंड के सामने परदे बेचने का काम करता था। शनिवार को वह यहां अपनी दुकान पर खड़ा था। इसी दौरान उसे इलेक्ट्रिक पोल से करंट लग गया। पोल का जंक्शन बॉक्स टूटा हुआ और तारें बाहर निकली हुई हैं। इसी तार पर पर्दे टांगने के लिए पोल से रस्सी लगा रखी थी। जब गोलू ने रस्सी उतारने के लिए पोल हो हाथ लगाया, उसे करंट लग गया।
यह भी पढ़े...
पाकिस्तान: तेल टैंकर पलटने से लगी आग से 125 की मौत, 100 से ज्यादा झुलसे
#chandigarh #death #today #MP #BHOPAL
पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। उनसे पूछा गया कि परिजन शव का अंतिम संस्कार नहीं कर रहे हैं तो इस पर उन्होंने कहा कि जब डॉक्टर रिपोर्ट देंगे तभी पुलिस कार्रवाई कर सकती है।
गोलू यहां बस स्टैंड के सामने परदे बेचने का काम करता था। शनिवार को वह यहां अपनी दुकान पर खड़ा था। इसी दौरान उसे इलेक्ट्रिक पोल से करंट लग गया। पोल का जंक्शन बॉक्स टूटा हुआ और तारें बाहर निकली हुई हैं। इसी तार पर पर्दे टांगने के लिए पोल से रस्सी लगा रखी थी। जब गोलू ने रस्सी उतारने के लिए पोल हो हाथ लगाया, उसे करंट लग गया।
यह भी पढ़े...
पाकिस्तान: तेल टैंकर पलटने से लगी आग से 125 की मौत, 100 से ज्यादा झुलसे
#chandigarh #death #today #MP #BHOPAL
No comments:
Post a Comment