प्रधानमंत्री के दौरे पर प्रति सेकंड खर्च होते है 20 हजार, PMO को भेजे बिल से खुलासा - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Monday, June 26, 2017

प्रधानमंत्री के दौरे पर प्रति सेकंड खर्च होते है 20 हजार, PMO को भेजे बिल से खुलासा

नई दिल्ली, ब्यूरो।  क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महज सवा घंटे में 9 करोड़ रुपए खर्च कर डालते है। यह सवाल चौंकाने वाला है। एक बिल को लेकर सोशल मीडिया में सवाल उठाया जा रहा है। दरअसल, पिछले साल 6 अप्रैल को पीएम मोदी साहेबगंज में गंगा नदी पर मल्टी-मोडल टर्मिनल का शिलान्यास करने के लिए झारखंड गए थे। प्रधानमंत्री के दौरे पर 9 करोड़ रुपऐ खर्च किये गए थे। प्रधानमंत्री इस दौरान सिर्फ सवा घंटे ही झारखण्ड में रुके थे, यानी पीएम के झारखंड दौरे पर प्रति सेकंड खर्च करीब 20 हजार रुपए का आया

राज्य सरकार ने जो बिल भेजा है, उसमें 44 लाख रुपए का खर्च भोजन की व्यवस्था पर दिखाया गया है। साथ ही प्रधानमंत्री के आगमन से पूर्व जिला प्रशासन ने शहर को खूबसूरत रूप देने पर पर भी खर्च किया। वहीं कई सड़कों को चमकाया गया, कई हैलीपैड बनाए गए। शिलान्यास कार्यक्रम में आए अतिथियों के ठहरने, खाने-पीने और वाहन की व्यवस्था में भी पैसे खर्च किए गए।


पीएमओ में मांगी खर्च की आॅडिट रिपोर्ट

पीएमओ का पत्र मिलने के बाद राज्य सरकार ने साहेबगंज जिला प्रशासन को पत्र लिख कर उसकी आॅडिट रिपोर्ट मांगी है। गौरतलब है कि पीएम ने 6 अप्रैल को साहेबगंज से करीब 4,000 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया था। पीएम ने साहेबगंज में गंगा पुल और मल्टी मोडल हब का शिलान्यास, गोविंदपुर-जामताड़ा-दुमका-बरहेट-साहेबगंज पथ का उद्घाटन किया था। 311 किलोमीटर लंबी यह सड़क 1368 करोड़ रुपये की लागत से बनी है। पीएम ने साहेबगंज व्यवहार न्यायालय में 90 किलोवॉट व सदर अस्पताल में 70 किलोवॉट के सोलर पावर प्लांट का भी उद्घाटन किया था।

 यही नहीं, इसका बिल भी प्रधानमंत्री कार्यालय को भेज दिया गया। बताया जाता है कि यह बिल मिलने से नाराज पीएमओ ने राज्य सरकार से खर्च की आॅडिट रिपोर्ट मांगी है।





 यह भी पढ़े...
33वीं बार पीएम मोदी ने की ‘मन की बात’ 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages