7वां वेतन आयोग: 50 लाख कर्मचारियों को राहत, भत्तों पर सिफारिशें मानीं - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Wednesday, June 28, 2017

7वां वेतन आयोग: 50 लाख कर्मचारियों को राहत, भत्तों पर सिफारिशें मानीं

नई दिल्ली, एजेंसी। देश के करीब 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार ने तोहफा दिया है। कैबिनेट ने सातवें वेतन आयोग की एचआरए और दूसरे भत्तों में बदलाव को मंजूरी दे दी है। सातवें वेतन आयोग से जुड़े अलाउंस के मुद्दे पर कर्मचारियों को इस फैसले का लंबे समय से इंतजार था।


 मोदी सरकार जुलाई से इन संशोधित भत्तों को लागू करने के लिए तैयार है। एचआरए और अन्य भत्तों पर सिफारिशों को मान लिया गया है। तीन देशों की यात्रा से लौटे पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट ने ये फैसला लिया है। इससे 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। बैठक बुधवार सुबह होनी थी लेकिन पीएम मोदी के विदेश दौरे के कारण बैठक का आयोजन शाम 5 बजे के लिए तय किया गया। सातवें वेतन आयोग ने एचआरए में 138.71 फीसदी इजाफा किया है और अन्य भत्ते में 49.79 फीसदी की इजाफा करने का प्रस्ताव दिया है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages