‘ब्रेसलेट, स्टॉम्प और कश्मीर की शॉल’ ट्रंप-मेलानिया को मोदी का  यह शानदार Gift - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Tuesday, June 27, 2017

‘ब्रेसलेट, स्टॉम्प और कश्मीर की शॉल’ ट्रंप-मेलानिया को मोदी का  यह शानदार Gift

वाशिंगटन, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करने भारतीय समयानुसार रात 1.10 बजे व्हाइट हाउस पहुंचे। इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी पत्नी मिलेनिया ट्रंप के साथ उनका स्वागत किया। दोनों नेताओं ने मुलाकात के बाद जारी साझा बयान में आतंकवाद को दुनिया से खत्म करने की बात कही। बता दें कि ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद यह उनका दुनिया के पहले नेता के साथ डिनर था। व्हाइट हाउस पहुंचे नरेंद्र मोदी मिलेनिया ट्रंप के लिए गिफ्ट भी लेकर गए थे। उन्होंने कांगड़ा घाटी के कारीगरों द्वारा तैयार किया गया सिल्वर ब्रेसलेट उपहार स्वरूप उन्हें दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम ने उन्हें चाय और शहद भी गिफ्ट किया। इसके साथ ही उन्होंने जम्मू कश्मीर और हिमाचल में हाथ से बुनी गई शॉल भी गिफ्ट की। बताया जा रहा है इस दौरान फर्स्ट अमेरिकन लेडी मिलेनिया ने 1.14 लाख की ड्रेस पहनी है।
52 साल की पंरपरा को आगे बढ़ाया
इतना ही नहीं मोदी 52 साल पुरानी ऐतिहासिक परंपरा को आगे बढ़ाते हुए अब्राहम लिंकन के निधन के बाद साल 1965 में जारी पोस्टल स्टैम्प डोनाल्ड ट्रंप को दिया। इसके साथ ही पंजाब के होशियारपुर की बनी एक लकड़ी की पेटी भी दी।
ट्रंप ने ऐसे किया स्वागत
व्हाइट हाउस में ट्रंप ने मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने मोदी को लिंकन के फेमस गेटिसबर्ग स्पीच की कॉपी और वह डेस्क दिखाई जिस पर वह लिखा करते थे। इस दौरान एक ऐसा वाकया हुआ जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना रहा।
आखिर क्या हुआ था?
दरअसल, नरेंद्र मोदी जब व्हाइट हाउस पहुंचे तो डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया उनके स्वागत में खड़े थे। जब मोदी की गाड़ी रुकी, तो गार्ड आए और दार्इं ओर से मोदी के लिए दरवाजा खोला, फिर सैल्यूट किया। पर एक गार्ड ने गाड़ी के बार्इंओर गया और दरवाजा खोला, जबकि मोदी तो कार में अकेले ही आए थे। अब इस बात पर सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि क्या यह गार्ड पीएम मोदी की पत्नी के लिए दरवाजा खोल रहा था।
क्या थी कोई प्रोटोकॉल?
हालांकि, यह जरूरी नहीं कि गार्ड ने पीएम मोदी की पत्नी के लिए ही दरवाजा खोला हो। यह अमेरिका की कोई प्रोटोकॉल भी हो सकता है, क्योंकि जब मोदी व्हाइट हाउस से वापस जा रहे थे उस समय भी गार्ड ने गाड़ी के दोनों दरवाजे खोले थे। और सैल्यूट किया था।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages