तलाक तलाक तलाक - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Friday, June 30, 2017

तलाक तलाक तलाक

जज - तुम्हे तलाक़ क्यों चाहिए ?

याचिका कर्ता -- जज साहब, मेरी wife मुझ से लहसन छिलवाती है, प्याज़ कटवाती है, बर्तन मँजवाती है।

जज -- इसमें दिक्कत क्या है ? लहसुन को थोड़ा गर्म कर लिया करो आसानी से छीले जायेगें ! प्याज को काटने से पहले फ्रिज में रखा दिया करो, काटने के समय आँखें नहीं जलेगी ! बर्तन मांजने से 10 मिनिट पहले भरे टब में डाल दिया करो आसानी से साफ़ हो जायेगें ! कपडे सर्फ में डालने से आधा घंटा पहले सादे पानी में भिगो दो , दाग आसानी से निकल
जायेगें और हाथों को भी तकलीफ नहीं होगी !

याचिका कर्ता -- समझ गया हज़ूर !  अर्जी वापिस ही दे दो मेरी

जज -- क्या समझे ? ..

याचिका कर्ता -- यही की, आपकी हालत तो मुझसे भी खराब है ! .....

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages