मुम्बई , एजेन्सी। बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ की सैलरी में सौ प्रतिशत इजाफा किया है, उन्हें अब दोगुनी सैलरी मिलेगी। कोच के तौर पर द्रविड़ को अब 5 करोड़ रुपये सालाना देने का फैसला किया गया है। पिछले कॉन्ट्रैक्ट के तहत उन्हें 2.5 करोड़ रुपये दिए गए थे। द्रविड़ का अनुबंध इस साल 31 मार्च को खत्म हो गया था।
शुक्रवार को ही बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ को 2019 तक के लिए भारत-ए और अंडर-19 टीम का कोच बनाए रखने की घोषणा की थी। बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने कहा कि राहुल द्रविड़ को उनके अनुशासन और दृढ़निश्चय के लिए जाना जाता है। पिछले दो साल में वह युवा खिलाड़ियों को निखारने में बेहद कामयाब रहे हैं।
2015 में द्रविड़ को पहली बार इंडिया-ए और अंडर-19 टीम के कोच पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। कोच के तौर पर द्रविड़ के मार्गदर्शन में इंडिया-ए ने ऑस्ट्रेलिया में त्रिकोणीय सीरीज जीती थी। उन्हीं के रहते टीम पिछले साल अंडर-19 विश्व कप टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी।
हालांकि, अब द्रविड़ आईपीएल की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स के मेंटॉर के रूप में नहीं देखे जाएंगे। द्रविड़ ने शुक्रवार को डेयरडेविल्स के मेंटॉर पद से इस्तीफा दे दिया। फ्रेंचाइजी ने भी इसकी पुष्टि की है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित सीओए ने कॉन्फ्लिक्ट ऑफ इन्टरेस्ट के मामले में आईपीएल या नेशनल ड्यूटी में से एक का चुनाव करने को कहा था। ऐसे में द्रविड़ ने नेशनल ड्यूटी का चुनाव किया था।
No comments:
Post a Comment