कलेक्टर सुदाम पी.खाडे ने पदभार ग्रहण किया - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Thursday, June 22, 2017

कलेक्टर सुदाम पी.खाडे ने पदभार ग्रहण किया

भोपाल, ब्यूरो। नवागत कलेक्टर सुदाम पी. खाडे ने आज कलेक्टर भोपाल का पदभार ग्रहण किया । इस दौरान ADM रत्नाकर झा एवं दिशा प्रणय नागवंशी सहित जिले के SDM व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2006 बैच के IAS अधिकारी खाडे इससे पूर्व टीकमगढ़, हरदा व सीहोर जिलों के कलेक्टर रहे है ।

कलेक्टर सुदाम खाडे ने कार्यभार ग्रहण करने के तत्काल बाद जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में प्याज खरीदी कार्य की प्रगति की समीक्षा की । इस दौरान उन्होंने सभी तहसीलदार और एसडीएम को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्र के प्याज खरीदी केन्द्रों  का नियमित निरीक्षण करें तथा प्याज खरीदी के दौरान किसानों को आने वाली समस्याओं को मौके पर निपटाएं । बैठक में बताया गया कि अब तक जिले में कुल 2844 किसानों से कुल 148067 क्विंटल प्याज खरीदी जा चुकी है जिसमें करोंद मंडी में स्थापित खरीदी केन्द्र पर 1842 किसानों से अब तक कुल 81223.90 क्विंटल एवं बैरसिया केन्द्र पर 1002 किसानों से 66843.22 क्विंटल, प्याज क्रय की गई है । बैठक में बताया गया कि भोपाल जिले से खरीदी गई प्याज का परिवहन मंडला व कटनी जिलों को किया जा रहा है ।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages