Micromax ने फ्रंट फ्लैश के साथ लॉन्च किया Selfie-2, कीमत 9999 - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Monday, July 31, 2017

Micromax ने फ्रंट फ्लैश के साथ लॉन्च किया Selfie-2, कीमत 9999

नई दिल्ली। माइक्रोमैक्स ने पिछले हफ्ते अपने आधिकारिक वेबसाइट में नए स्मार्टफोन ‘माइक्रोमैक्स सेल्फी-2’ को लिस्ट किया था। अब इस स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है।

जानिए इसके फीचर
इस मोबाइल की कीमत सिर्फ 9,999 रुपए है।
1 अगस्त से सारे मेजर रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं।
फिंगरप्रिंट स्कैनर को बैक में जगह
लैटेस्ट फीचर जैसे मल्टी विंडो व्यू
रिप्लाई इन नोटिफिकेशन पैनल
इनहांस्ड डोज मोड
सोनी आईएमएक्स-135 बेस्ड 8एमपी कैमरा
फ्रंट कैमरा रियल टाइम  इफेक्ट
वाइड एंगल शॉट और ब्लर ग्लास
रियर में पैनोरोमा, आॅटो सीन डिटेक्शन
मोड्स के साथ 13 MP का कैमरा
5.2 इंच एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले
स्मार्टफोन में 1.3 GHJ क्वॉड-कोर
Media Tach MT6737 प्रोसेसर
3GB DDR-3 RAM
इंटरनल स्टोरेज 32GB
64GB तक एक्सपेंडेबल
एंड्रायड नूगट 7.0 पर चलेगा
3000AMP की बैटरी, 250 घंटे तक स्टैंडबाई
4G 4G VoLTE, Bluetooth और WiFI सपोर्ट
100 दिन की रिप्लेसमेंट वॉरंटी

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages