#MP : संपतिया उइके राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Monday, July 31, 2017

#MP : संपतिया उइके राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित

भोपाल, ब्यूरो। मध्यप्रदेश से राज्यसभा के संपतिया उईके निर्विरोध निर्वाचित हो चुकी है। भाजपा की सम्पतिया उइके (50) मध्यप्रदेश से खाली हुई एकमात्र राज्यसभा सीट के लिए निर्विरोध चुनी गई। राज्यसभा की यह सीट भाजपा नेता एवं केन्द्रीय मंत्री अनिल माधव दवे के इस साल मई में निधन होने के कारण खाली हुई थी। मध्यप्रदेश विधानसभा सचिवालय के एक अधिकारी ने बताया, सोमवार दोपहर तीन बजे तक नाम वापसी लेने का वक्त खत्म होने पर मध्यप्रदेश से खाली हुई एकमात्र राज्यसभा सीट के लिए सम्पतिया उइके अकेली उम्मीदवार बची थीं। इसलिए चुनाव अधिकारी ए पी सिंह ने सम्पतिया को निर्वरिोध निर्वाचित घोषित कर दिया है।   अधिकारी ने कहा कि हालांकि, इस सीट के लिए निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. के पद्मराजन ने भी अपना नामांकन-पत्र भरा था, लेकिन जांच के दौरान उसका नामांकन निरस्त कर दिया गया था।

हार चुकी विस चुनाव
सम्पतिया आदिवासी नेता है और मंडला जिला पंचायत की अध्यक्ष हैं। उन्होंने मध्यप्रदेश में वर्ष 2013 में हुए विधानसभा चुनाव लडा था, लेकिन हार गई थीं। मध्यप्रदेश में राज्यसभा की कुल 11 सीटें हैं, जिनमें से आठ पर भाजपा और तीन पर कांग्रेस के प्रतिनिधि है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages