नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी भारत में अपनी आॅफलाइन उपलब्धता बढ़ाने के लिए तैयार है। इसके लिए सबसे पहले बेंगलुरु में कंपनी ने ‘एमआई होम’ स्टोर की शुरुआत की। अब बेंगलुरु में दो स्टोर खुल चुके हैं और शाओमी ने रिटेल स्टोर्स के साथ अपने प्रोडक्ट्स बेचने के लिए पार्टनरशिप भी की है। कंपनी दो साल में 200 स्टोर खोलने की तैयारी में है। अब दिल्ली में कंपनी आॅफलाइन स्टोर मी होम खोलेगी जहां स्मार्टफोन्स से लेकर दूसरे प्रोडक्ट्स मिलेंगे। स्टोर को दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में खोलने का फैसला किया है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। शाओमी के वाइस प्रेसीडेंट और कंट्री हेड मनु कुमार जैन ने कहा है कि जल्द ही दिल्ली-एनसीआर में ‘एमआई होम’ खुलेगा। हालांकि तारीख नहीं बताई गई और यह भी नहीं बताया गया है कि ये स्टोर दिल्ली में या गुड़गांव में खुलेगा।
गौरतलब है कि कंपनी ने दुनिया का सबसे बड़ा ग्रेन मोजैक बनाने का दावा किया है। कंपनी के मुताबिक रेडमी नोट-4 भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन है और इस मौके पर ग्रेन मोजैक नया गया है। ग्रेन मोजैक यानी अनाज से तैयार किया गया मोजैक। इसे बनाने के लिए कंपनी ने 40 हजार किलो अनाज का इस्तेमाल किया गया है।
दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम कंपनी इस ग्रेन मोजैक को बनाया। कंपनी ने इस मोजैक में इस्तेमाल किए गए 40,000 किलो अनाज को रॉबिन हुड आर्मी नाम के एनजीओ में दान कर दिया है। इससे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पांच लाख लोगों में बांटा जाएगा।
No comments:
Post a Comment