इसलिए जल्दी डिस्चार्ज हो जाता है आपका फ़ोन जानिए - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Saturday, August 12, 2017

इसलिए जल्दी डिस्चार्ज हो जाता है आपका फ़ोन जानिए

सभी अपने स्मार्टफोन में फेसबुक एप इंस्टॉल करके रखते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बैटरी के जल्दी लो होने में यही फेसबुक ऐप महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। ‘द इंडिपेंडेंट’ में छपी एक खबर का कहना है कि फेसबुक ऐप सबसे ज्यादा बैटरी कंज्यूम करता है।  जैसे ही यूजर अपना स्मार्टफोन आॅन करते ही यह ऐप खुद-ब-खुद रन करने लगता है, जिससे बैटरी की खपत बढ़ जाती है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि फेसबुक अलावा वाट्सएप व गूगल मैप भी सबसे ज्यादा बैटरी कंज्यूम करने वाले ऐप्स हैं। इस रिपोर्ट में बैटरी कंज्यूम करने वाले ऐप्स को अलग-अलग कैटेगिरी में बांटा है। रिपोर्ट में यूजर्स को स्मार्टफोन की जगह वेब ब्राउजर पर फेसबुक यूज करने की सलाह दी गई है। आइए जानते हैं कौन से और ऐप्स आपकी बैटरी को सबसे ज्यादा कंज्यूम करते हैं।
1-नेटफ्लिक्स
2-स्पॉटिफ संगीत
3-सैमसंग वॉचआॅन
4-सैमसंग वीडियो एडिटर
5-स्नैपचैट
6-क्लीन मास्टर
7-लाइन: फ्री कॉल्स@मैसेजेस
8-माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक
9-ईएस फाइल एक्सप्लोरर फाइल मैनेजर


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages