रिटायरमेंट के बाद दोस्तों के साथ बार में बैठे, पी गए 6 लाख की शराब - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Monday, August 21, 2017

रिटायरमेंट के बाद दोस्तों के साथ बार में बैठे, पी गए 6 लाख की शराब

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे तेज धावक माने जाने वाले यूसेन बोल्ट अब रेसिंग ट्रैक को अलविदा कह चुके हैं। रिटायरमेंट के बाद बोल्ट ने लंदन के एक बार में जमकर शराब पी थी। खबरों के मुताबिक, बोल्ट ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उस रात करीब 6 लाख रुपए (7,000 पाउंड) की शराब पी थी। सोशल मीडिया पर बार के बिल की तस्वीर वायरल हो रही है। अपनी आखिरी रेस में शानदार प्रदर्शन न करने वाले बोल्ट ने दोस्तों के साथ कई तरह की शराब पी। जिनमें डॉम पेरिगनन शैंपेन की 5 बोतलें, मैगनम की दो बोतलें, वोदका और कई और तरह की शराब भी पी।

आपको बता दें रेस पूरी नहीं कर सके थे उसैन

आपको बता दें कि बोल्ट वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 400 मीटर रिले रेस पूरी नहीं कर सके, क्योंकि वह चोटिल होकर रेस से बाहर हो गए। इससे पहले एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रविवार को बोल्ट नाकामयाब रहे थे। कॅरियर की उस आखिरी 100 मीटर फर्राटा रेस में उन्हें तीसरे स्थान पर रहना पड़ा था। अमेरिकी एथलीट जिस्टन गैटलिन वह बाजी जीत गए थे। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages