पहली बार अल-अक्सा मस्जिद पहुंचे बच्चे, देखा इसराइल - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Monday, August 21, 2017

पहली बार अल-अक्सा मस्जिद पहुंचे बच्चे, देखा इसराइल


येरुशलम। यूनाइटेड नेशंस ने एक राहत भरी पहल को अंजाम दिया है। यूएन के एक प्रोग्राम के तहत फिलीस्तीन के बच्चों को इजरायल जाकर घूमने का मौका दिया गया है। ये बच्चे रविवार को इजरायल अधिकृत येरुशलम घूमने पहुंचे। फिलीस्तीन के गाजा पट्टी से करीब 91 बच्चे येरूशलम गए। इस दौरान बच्चे चर्च और मस्जिद में घूमने गए। ये बच्चे येरूशलम आकर बेहद खुश नजर आए। बच्चों ने सेल्फी लेकर येरूशलम की यादों को समेटा। येरूशलम जाने वालों में 8-14 साल की उम्र के बच्चे थे।

पहली बार गाजा पट्टी से बाहर रखा कदम
इन बच्चों में 84 ऐसे हैं, जिन्होंने पहली बार गाजा पट्टी से बाहर कदम रखा है। इस दौरान बच्चों ने ये भी बताया कि वो पहली गाजा पट्टी से बाहर आए हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने बताया कि पहली बार किसी इजरायली को देखा है।

अल-अक्सा मस्जिद भी गए बच्चे

ये तमाम बच्चे दुनिया की मशहूर मस्जिद अल-अक्सा में गए। बच्चों ने मस्जिद में नमाज भी अदा की। बता दें कि येरूशलम को लेकर फिलीस्तीन और इजरायल में हमेशा से टकराव रहा है। हाल ही में इजरायल ने अल-अक्सा मस्जिद को सभी फिलीस्तीनियों के लिए खोलने की घोषणा की थी। इससे पहले मस्जिद में 50 साल से कम उम्र के पुरुषों को जाने की इजाजत नहीं थी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages