सलमान-सना का Awkward Hug Viral - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Friday, August 4, 2017

सलमान-सना का Awkward Hug Viral

मुम्बई। सोशल मीडिया पर भी सलमान और सना की ये तस्वीर खूब वायरल हुई। अब एक्ट्रेस सना खान ने तस्वीर को लेकर हुए इस बवाल पर चुप्पी तोड़ ही दी है। दरअसल, जी एंटरटेंमेंट अवॉर्ड में सलमान खान और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट सना खान के बीच हुए awkward hug ने खूब सुर्ख‍ियां बंटोरी। इस अवॉर्ड इवेंट के मौके पर जैसे ही सना खान सलमान को मिलने के लिए जब गले मिली तब सलमान ने उन्हें पीछे से पकड़ा नहीं और अपनी मुट्ठी बंद रखीं। सना ने इस मौके पर बैकलेस ड्रैस पहन रखी थी। मीडिया में कैद हुई इस पल की तस्वीर सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर खूब वायरल हुई कि सलमान एक जेंटलमैन हैं उन्होंने सना की पीठ पर हाथ नहीं रखा और कई फैन्स ने तो यह भी कह डाला की सलमान को सना के साथ गले मिलते हुए शर्म आ गई।

मुंबई पुलिस ने सना खान को किया गिरफ्तार
हाल ही में सना खान ने इसे awkward Hug नहीं बल्कि respectfull gesture बताया है। सना ने कहा कि मैं अगर सलमान खान से जाकर गले मिली हूं तो इस बात से वह खुश नजर आ रहे हैं, जिसे वीडियो में साफ देखा जा सकता है।


सलमान का इस तरह गले मिलना उनकी जेंटलमैन की छवी को दर्शाता है। सना बोलीं मुझे लगता है सलमान के इस अंदाज के लिए हमें उनकी सरहाना करनी चाहिए। सना ने आगे ये भी कहा अगर सलमान खान मेरी पीठ पर हाथ लगाते तो मीडिया में इस बात को लेकर भी कोई ना कोई खबर बन जाती।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages