घटी मांग के चलते सोने की कीमतों में आई गिरावट, इतने घट गए दाम - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Thursday, August 3, 2017

घटी मांग के चलते सोने की कीमतों में आई गिरावट, इतने घट गए दाम

नई दिल्ली। घटी मांग के चलते दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में कमजोरी देखने को मिली है। सोना 20 रुपए घटकर 29430 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। सोने की तरह चांदी भी 480 रुपए घटकर 38700 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई है। कीमतों में गिरावट इंडस्ट्रीयल यूनिट्स और सिक्का निर्माताओं की ओर से कमजोर उठान के चलते देखने को मिली है।

व्यापारियों का मानना है कि कमजोर वैश्विक संकेत के अलावा घरेलू हाजिर ज्वैलर्स और रिटेलर्स के सेंटिमेंट को प्रभावित किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सिंगापुर में सोना 0.43 फीसद गिरकर 1260.80 प्रति औंस के स्तर पर और चांदी 0.85 फीसद की कमजोरी के साथ 16.41 प्रति औंस के स्तर पर आ गई है। साथ ही फोरेक्स मार्केट में डॉलर के मुकाबले रुपए में मजबूती की वजह से भी कीमतों में दबाव देखने को मिला है।

देश की राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 20 रुपये की कमजोरी के साथ क्रमश: 29430 और 29280 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। जानकारी के लिए बता दें कि बीते दो दिनों में सोने में 200 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि गिन्नी के भाव 24500 रुपए प्रति आठ ग्राम पर बरकरार हैं।

सोने की तरह चांदी तैयार की कीमतें 480 रुपए गिरकर 38700 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक आधारित डिलिवरी 525 रुपए घटकर 37750 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। वहीं, दूसरी ओर चांदी के चिक्कों की कीमतें 72000 रुपए लिवाल और 73000 रुपए बिकवाल प्रति सैंकड़ा पर बरकरार है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages