मैच के दौरान सुपरस्टार बैकी लिंच के घायल होने की संभावना - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Thursday, August 3, 2017

मैच के दौरान सुपरस्टार बैकी लिंच के घायल होने की संभावना

सिडनी। एक रिपोर्ट के मुताबिक सबसे पहली स्मैक डाउन विमेंस चैंपियन बैकी लिंच इस हफ्ते के शो के दौरान घायल हो गयी हैं। कब और कैसे ऐसा हुआ, इस बात की कोई जानकारी नहीं दी गयी, यहां तक कि उन्होंने यह भी नहीं बताया कि चोट किस प्रकार की और कितनी गहरी है और इससे ठीक होने में उन्हें कितना समय लगेगा।
इस मंगलवार को बैकी लिंच और स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन नेओमी ने मनी इन द बैंक कामेर्ला और नटालिया से एक टैग टीम मैच में मुकाबला किया था। रिपोर्ट में कहा है कि बैकी इसी मैच के दौरान घायल हो गयी थी, लेकिन यह चोट बैकी को पहले से लगी कई चोटों का भी परिणाम थी।

रैसलिंग आब्जर्वर के ब्रायन एल्वारेज ने हाल ही में बताया था कि बेली शायद घायल हैं और बाद में हहए ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि बेली वास्तव में घायल हैं और यह भी बहुत कुछ ऐसा ही दूसरा घटनाक्रम है। अगर बेकी के घायल होने की रिपोर्ट सही हैं तो यह हहए के लिए मुश्किल स्थिति होगी क्योंकि एक ही हफ्ते के अंदर दोनों हो ब्रांड के दो सब बड़ी सुपरस्टार्स घायल हैं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages