पॉल हेमन Summerslam में समोआ जो को चैंपियन बनते हुए देख रहे हैं - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Thursday, August 3, 2017

पॉल हेमन Summerslam में समोआ जो को चैंपियन बनते हुए देख रहे हैं

इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ में पॉल हेमन ने इस बात की धमकी दी थी कि अगर ब्रॉक लैसनर समरस्लैम में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच हार जाते हैं, तो वो WWE को छोड़कर चले जाएंगे। हालांकि Sports Illustrated की रिपोर्ट को माने तो मैड साइंटिस्ट ऑफ़ प्रोफेशनल रैसलिंग ब्रुकलिन में समोआ जो मंडे नाइट रॉ के सबसे बड़े टाइटल के साथ निकलते हुए देख रहे हैं।

UFC 214 में जोन जोन्स ने चैंपियन बनने के बाद ब्रॉक लैसनर को ओक्टेगन में फाइट के लिए चुनौती दी थी. लैसनर ने भी उनकी चुनौती से डरे नहीं और उनका जवाब दिया। इसी एंगल को प्ले में लाने के लिए रिंग से थोड़े समय का ब्रेक ले सकते हैं, ताकि वो फाइट के लिए ट्रेनिंग कर सके।

Sports Illustrated इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि पॉल हेमन समरस्लैम में होने वाले फैटल 4 वे मैच में समोआ जो को जीतते हुए देखना चाहते हैं। इसमें सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस पूरे सीन में बैरन कॉर्बिन को भी खतरें के रूप में देखा जा रहा है, हालांकि रिपोर्ट को सच माने, तो ब्रॉक लैसनर समरस्लैम में यूनिवर्सल चैंपियनशिप को ड्रॉप कर देंगे।

जैसे जैसे हम सब ब्रुकलिन में होने वाले समरस्लैम इवेंट के करीब आ रहे हैं, वैसे ही इस बात में दिलचस्पी बढ़ रही है कि यह पूरा मैच किस दिशा में जाएगा। इस पूरे मामले में सबसे ज्यादा फायदा WWE यूनिवर्स का ही होगा।
.
आपको बता दें कि इस हफ्ते हुए मंडे नाइट रॉ के शुरुआत में ब्रॉक लैसनर अपने वकील पॉल हेमन के साथ रिंग में आए, जिसके बाद हेमन ने एंगल के ऊपर आरोप लगाए कि वो जानभूझकर लैसनर के लिए चीजों को मुश्किल कर रहे हैं, जिसके बाद हेमन ने इस बात की घोषणा की अगर लैसनर समरस्लैम में फैटल 4 वे मैच हारेंगे, तो वो दोनों WWE को हमेशा के लिए अलविदा कह देंगे।

अब यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि लैसनर अपने टाइटल को ड्रॉप करके WWE को हमेशा के लिए छोड़ देंगे या नहीं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages