Murder के आरोपी को रिहा करने से गुस्साए शख्स ने Judge पर फेंके जूते - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Saturday, August 19, 2017

Murder के आरोपी को रिहा करने से गुस्साए शख्स ने Judge पर फेंके जूते

नई दिल्ली। ‘भाई’ की हत्या के आरोपियों को रिहा कर देने के अदालत के फैसले से नाराज एक व्यक्ति ने शुक्रवार को भरी अदालत में साकेत कोर्ट के जज पर जूता फेंक कर सिस्टम के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

घटना दोपहर करीब 3 बजे के आसपास की बताई गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक स्पेशल जज लोकेश कुमार शर्मा अपने कोर्ट रूम में डायस पर बैठकर एक अन्य मामले में साक्ष्य दर्ज कर रहे थे। इसी बीच मनोज नाम का एक व्यक्ति कोर्ट में आया और उसने जज की तरफ जूता फेंका। जूता, जज को लगने की बजाए उनकी चेयर के पीछे की ओर गिर पड़ा।

हालांकि, हमलावर की हरकत ने वहां मौजूद कोर्ट स्टाफ को चौंकन्ना कर दिया। लेकिन, इससे पहले कि वे हमलावर को पकड़ते, उसने अपना दूसरा जूता निकालकर जज की ओर फेंक दिया। इस बार भी उसका निशान चूक गया और जूता वहां मौजूद एक पुलिस अधिकारी को लगा जो दूसरे मामले में एविडेंस दर्ज करवाने के लिए आए थे। इसके बाद कोर्ट स्टाफ ने आरोपी को पकड़कर कंट्रोल करने की कोशिश की।

जानकारी के मुताबिक करीब 34 साल का आरोपी जज की तरफ जूता फेंकते हुए बार-बार ‘शेम आॅन यू’ चिल्ला रहा था, वह अपने आपे में नहीं दिख रहा था। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी में संबंधित जज के 11 अगस्त को स्टेट बनाम राहुल शर्मा नाम से हत्या से जुड़े एक मामले में सुनाए गए फैसले को लेकर नाराजगी थी।

इस मामले में दोनों आरोपियों को बरी कर दिया गया था। हमलावर उसी मामले में मृतक व्यक्ति का रिश्ते में भाई लगता था। वह फैसले वाले दिन भी दिन भी अपने पूरे परिवार के साथ कोर्ट में मौजूद था। उनकी ओर से उस दिन भी जजमेंट को लेकर नाराजगी जाहिर की गई थी। तब जज ने उन्हें तसल्ली देते हुए कहा था कि वे इसके खिलाफ हाईकोर्ट में अपील दायर कर सकते हैं।

मामले में संबंधित जज की लिखित शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 186/353 के तहत सरकारी कर्मचारी के काम में रुकावट पैदा करने और इस मकसद से उस पर हमला करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages