पटना। भाजपा के खिलाफ देश में सियासी जमीन तैयार करने राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव आज महा रैली करने वाले है। हालांकि, पटना में होने वाली इस रैली में कांग्रेस बसपा समेत अन्य दलों के दिग्गज नजर नहीं आए। पटना के गांधी मैदान में रविवार को हुई आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की देश बचाओ, बीजेपी भगाओ रैली को लेकर पटना में तैयारियां पूरी से लालू और उनके परिवार ने केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ हल्ला बोला।
लालू-तेजस्वी की होर्डिंगों से पटा शहर
आरजेडी की "देश बचाओ, बीजेपी भगाओ” रैली की तैयारियां जोरों पर है। लालू के छोटे बेटे और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव खुद रैली की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। रैली को लेकर पूरा पटना पार्टी के हरे रंग के बैनर और पोस्टर से पटा है। शहर में कई जगह तोरणद्वार लगाए गए हैं। लालू और तेजस्वी के बड़े-बड़े होर्डिंग्स से पटना रंगा नजर आ रहा है।
राज्य भर से आरजेडी के तमाम समर्थकों का पटना में जुटान शुरू हो गया है। राज्य के 20 जिलों में बाढ़ की भीषण विभीषिका आई हुई है मगर उसके बावजूद भी कोशिश की जा रही है कि इन प्रभावित जिलों से भी आरजेडी के ज्यादा से ज्यादा समर्थकों को पटना के गांधी मैदान में रैली के लिए बुलाया जाए।राज्य के चारों तरफ से बसों, ट्रेनों, निजी वाहनों के अलावा नाव से भी समर्थकों को पटना लाया जा रहा है।
पार्टी समर्थकों के लिए पूरा इंतजाम
आरजेडी के जो भी समर्थक पटना पहुंच रहे हैं उनके रहने और खाने पीने का इंतजाम पार्टी के 80 विधायक, सात पार्षद और तीन सांसदों के जिम्मे है। कार्यकर्ताओं के रहने के लिए बड़े-बड़े शामियाने लगाए गए हैं। भोजन की पूरी व्यवस्था की गई है।
सुरक्षा के लिहाज से इस रैली के लिए तकरीबन 7000 पुलिस के जवानों और 1000 मजिस्ट्रेट की तैनाती की जा रही है। प्रशासन के हाथ पांव फूले हुए हैं।
इस रैली में मायावती और सोनिया गांधी शिरकत नहीं कर रही है। हालांकि कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद को रैली में शामिल होने के लिए भेजा है।हालांकि सबकी नजर शरद यादव पर है। अगर वो लालू के मंच पर दिखे तो जेडीयू से उनका पत्ता साफ होना तय है।
ममता और अखिलेश भी होंगे रैली में
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी इस रैली में हिस्सा लेंगी। इसके अलावा सीपीआई के डी. राजा और डीएमके के टीकेएस इलानगोवान भी शामिल होंगे, तो उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी रैली में दिखेंगे।
रैली में लालू एक तरफ जहां केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे और राजनीतिक षड्यंत्र के तहत उनके परिवार को बेनामी संपत्ति के मामले में फंसाने का आरोप लगाएंगे। वहीं, दूसरी ओर भागलपुर के सृजन घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर जमकर सियासी हमला होना तय है।
लालू की रैली को अखिलेश संबोधित करेंगे
लालू प्रसाद यादव द्वारा 27 अगस्त को पटना के गांधी मैदान में आयोजित जन रैली को समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी संबोधित करेंगे. सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि अखिलेश यादव 27 तारीख को सुबह 11 बजे पटना के गांधी मैदान पहुंचेंगे और जन रैली में शामिल होने के बाद उसी दिन दो बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
प्रवक्ता ने बताया कि अखिलेश 30 अगस्त को आजमगढ़ के दौरे पर रहेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री आजमगढ़ में थाना जियनपुर कोतवाली के ग्राम नत्थूपुर (निकट अंजान शहीद बिहार बाजार) में अमर शहीद रामसमुझ यादव की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। अखिलेश यादव वहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
Post Top Ad
Sunday, August 27, 2017
#Patna में बीजेपी भगाओ देश बचाओ रैली, कई बड़े नेता रहे दूर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
Responsive Ads Here
Author Details
Templatesyard is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design. The main mission of templatesyard is to provide the best quality blogger templates which are professionally designed and perfectlly seo optimized to deliver best result for your blog.
No comments:
Post a Comment