मौद्रिक समीक्षा: #RBI ने रेपो रेट में कि 25 बेसिस अंकों की कटौती - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Wednesday, August 2, 2017

मौद्रिक समीक्षा: #RBI ने रेपो रेट में कि 25 बेसिस अंकों की कटौती

मुंबई। केन्द्रीय रिजर्व बैंक (RBI ) ने रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती का ऐलान किया है। अब कर्ज देने के लिए बेस रेट 6 फीसदी पर पहुंच गया है।

बुधवार को हुई मौद्रिक समीक्षा सेवबाजार के जानकारों को रेपो रेट में हुई इस कटौती की उम्मीद थी। इससे पहले अक्टूबर 2016 में केन्द्रीय बैंक ने रेपो रेट में कटौतीकी थी। RBI गवर्नर उर्जित पटेल की अध्यक्षता में दो दिन की मौद्रिक समीक्षा में यह फैसला लिया गया। केन्द्रीय बैंक के मुताबिक 6 सदस्यीय मौद्रीक समिति के 4 सदस्यों ने रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती करने की बात कही. वहीं एक सदस्य ने 50 बेसिस प्वाइंट कटौती करने के लिए अपना वोट दिया।

जून में महंगाई दर 1.54 फीसदी था

जून महीने में खुदरा महंगाई दर 1.54 फीसदी के निचले स्तर पर रही है जबकि मई महीने का औद्योगिक उत्पादन आंकड़ा 1.7 फीसदी रहा है। जून, 2017 में भारत की महंगाई दर घटकर 1.54 फीसदी रह गई. वहीं औद्योगिक उत्पादन आंकड़ों के मुताबिक मई, 2017 में फैक्टरी उत्पादन विकास दर घटकर 1.7 फीसदी रह गया, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह आठ फीसदी था। ब्याज दरों में कटौती के पीछे महंगाई के इन आंकड़ों का अहम रोल रहा।  वहीं RBI को अच्छे मानसून से देश में अच्छी पैदावार की उम्मीद बरकरार है जिसके चलते आरबीआई ने ब्याज दरों में कटौती के लिए सही समय माना है।

RBI  मौद्रिक नीति समीक्षा से ठीक पहले देश के अग्रणी उद्योग मंडल एसोचैम ने आरबीआई से ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती करने का आग्रह किया है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages