US प्रेसीडेंट Trump के मुख्य रणनीतिकार स्टीव बैनन का इस्तीफा - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Saturday, August 19, 2017

US प्रेसीडेंट Trump के मुख्य रणनीतिकार स्टीव बैनन का इस्तीफा

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक और सलाहकार की व्हाइट हाउस से विदाई हो गई। वे टंÑप के करीबी माने जाने थे। दरअसल, मुख्य रणनीतिकार स्टीव बैनन ने अपना इस्तीफा दे दिया था। जिसे ट्रंप ने स्वीकार भी कर लिया और इसी के साथ बैनन के सात महीने के कार्यकाल का अंत हो गया। बैनन ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘मैं अपना नाम बदलकर स्टीव कैनन कर रहा हूं। जंग अब शुरू है।’

ट्रंप के राष्ट्रपति की कुर्सी तक पहुंचने में प्रमुख भूमिका निभाने वाले बैनन का कार्यकाल विवादास्पद रहा। वह उन लोगों में शुमार हैं, जो ट्रंप को हमेशा अपने चुनावी वादों को पूरा करने की दिशा में बढ़ने को कहते रहते थे। ट्रैवल बैन और पेरिस जलवायु समझौते से ट्रंप के हाथ खींचने में बैनन का रोल माना जाता है।

सूत्रों के अनुसार बैनन ने दो सप्ताह पहले ही ट्रंप को अपना इस्तीफा सौंप दिया था, जिसे अब स्वीकार कर लिया गया। ट्रंप के चीफ आॅफ स्टॉफ जॉन केली ने हाल ही में वाइट हाउस में कुछ बड़े बदलावों की तरफ इशारा भी किया था।


वाइट हाउस की प्रवक्ता सराह हकाबी ने बैनन के जाने की पुष्टि करते हुए कहा, ‘शुक्रवार का दिन बैनन के लिए आॅफिस में आखिरी दिन था। उनकी सेवाओं के लिए हम आभारी हैं और भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।’ ट्रंप प्रशासन में हो रहे इस्तीफों में बैनन का पद छोड़ना एकदम नया है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages