Amit Shah mission MP : CM बोले, बीजेपी ने मप्र की बदल दी तस्वीर - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Friday, May 4, 2018

Amit Shah mission MP : CM बोले, बीजेपी ने मप्र की बदल दी तस्वीर

भोपाल.भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शुक्रवार दोपहर मिशन एमपी के तहत भोपाल पहुंचे। एयरपोर्ट स्थित स्टेट हैंगर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने उनकी अगवानी की। व्यस्तता के चलते यहां बिना कार्यकर्ताओं को संबोधित किए वे सीधे कार्यक्रम स्थित भेल दशहरा मैदान के लिए रवाना हो गए। 2 घंटे के दौरे पर पहुंचे शाह 2018 विस और 2019 लोकसभा चुनाव में जीत का मंत्र देंगे। वे यहां भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष व सांसद राकेश सिंह को मप्र के तमाम नेताओं, कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से रूबरू कराएंगे। पार्टी की ओर से छह हजार चुनिंदा कार्यकर्ताओं को भोपाल बुलाया गया है। जिसमें मंडल अध्यक्ष व महामंत्री, सांसद-विधायक, निकाय प्रतिनिधि से लेकर मंत्री तक शामिल हैं।


सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जिनके नेतृत्व में असम और त्रिपुरा जैसे राज्य बीजेपी ने फतह की, ऐसे अमित भाई का हम दोनों हाथ उठाकर स्वागत करते हैं। मैं विश्वास से कहता हूं कि अब कर्नाटक भी कांग्रेस हारने वाली है। हमारे प्रधानमंत्री देश ही नहीं दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। मोदी जी भगवान का वरदान हैं। गरीबों, विकास के लिए जितनी तड़प नरेंद्र मोदी जी में है, शायद किसी नेता में हो। बीजेपी का मुकाबला कांग्रेस के बस की बात नहीं। 2003 में जब हम आए तक, गरीब मप्र, अंधकारमय मप्र, गड्‌डे वाला मप्र, पिछड़ा मप्र था, जो अब इस सब से बाहर निकल चुका है। आज प्रदेश एक खुलहाल प्रदेश है। आज प्रदेश में अन्न के भंडार भर गए हैं।

अागामी चुनाव में रिकॉर्ड जीत दर्ज करेंगे
प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कांग्रेस राज में मध्यप्रदेश अंधकार में डूबा था। आज प्रदेश बदल चुका है। आने वाला समय फिर हमारा होेगा। 2018 और 2019 में बीजेपी रिकॉर्ड जीत दर्ज करेगी। जनता हमारे काम से पूरी तरह से संतुष्ट है।
काले झंडे दिखाए शिव सैनिकाें ने  
अल्प प्रवास पर भोपाल पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को शिव सैनिकों ने चेतक ब्रिज के पास काले झंडे दिखाए। शिवसेना की जिला इकाई के कार्यकर्ता पूर्व सपा नेता नरेश अग्रवाल को बीजेपी में शामिल किए जाने से नाराज हैं। बता दें कि नरेश अग्रवाल ने हिन्दू देवी-देवताओं को लेकर टिप्पणी की थी, जिसका विरोध शिव सैनिक कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages