Love jihad : BJP विधायक गोपाल परमार का बयान, बाल विवाह से रुकता है लव जिहाद - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Sunday, May 6, 2018

Love jihad : BJP विधायक गोपाल परमार का बयान, बाल विवाह से रुकता है लव जिहाद

भोपाल I पीएम मोदी की नसीहत के बावजूद बीजेपी के नेताओं में बेतुके बयान देने की मानो होड़ सी चल रही है। इसी सिलसिले में नया नाम जुड़ा है मध्य प्रदेश के बीजेपी विधायक गोपाल परमार का। परमार ने एक कार्यक्रम में कहा कि बाल विवाह पर जबसे रोक लगी है, लव जिहाद का बुखार चालू हो गया है। इस दौरान उन्होंने बाल विवाह के फायदे भी गिना डाले। उन्होंने कहा कि जब से सरकार ने शादी के लिए 18 साल की बाध्यता कर दी है, लड़कियां भाग कर शादी करने लगी हैं।




आगर मालवा से बीजेपी विधायक गोपाल परमार ने आजीविका और कौशल विकास दिवस कार्यक्रम में महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा, 'पहले हमारे बड़े-बुजुर्ग संबंध (शादी) तय कर लेते थे। भले ही बचपन में कर लेते थे लेकिन वह संबंध ज्यादा टिके रहते थे, वह ज्यादा मजबूत थे। यह जबसे 18 साल की बीमारी सरकार ने चालू की है, तो बहुत सारी लड़कियां भागने लगीं। यह लव जिहाद का बुखार चालू हो गया। हमें हमारे घर में ध्यान ही नहीं है कि हमारी छोरी क्या कर रही है। हमें कह कर जा रही है कि कोचिंग क्लास जा रही हूं। यह ध्यान कौन रखेगा, बताओ।'

विधायक ने आगे कहा, 'वह अगर किसी लड़के के साथ भाग गई तो आपकी इज्जत के साथ खिलवाड़ हो जाएगा। इसलिए आपकी जिम्मेदारी यह पता लगाने की बनती है कि लड़की गई है तो कहां गई है।'  ' जैसे ही बच्चा जवानी की तरफ बढ़ता है, तो यह सभी मां को पता रहता है कि उसका मन भटकता है। मैं सभी मां-बहनों से आग्रह करता हूं कि यह जो बुखार आया है लव जिहाद का इससे सतर्कता बरतने का काम हम सबका है।' 

बता दें कि बीजेपी नेता एक के बाद एक विवादित बयान दे रहे हैं। इससे पहले जिन्ना की तस्वीर पर मचे विवाद के बीच यूपी के बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा था कि वह भारत के लोकतंत्र में जल्लाद थे। 

इसके अलावा त्रिपुरा के सीएम बिप्लब कुमार देब भी एक के बाद एक बयानों के लिए चर्चित रहे। पहले महाभारत के दौरान इंटरनेट का वजूद और फिर पूर्व मिस वर्ल्ड डायना हेडन को लेकर उनकी टिप्पणी से पार्टी को काफी किरकिरी झेलनी पड़ी। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages