मुंबई। हिमेश रेशमिया ने अपनी गर्लफ्रेंड सोनिया कपूर से शादी कर ली है, जिसको लेकर वो पिछले कुछ दिनों से लगातार ख़बरों में बने हुए हैं। हिमेश शादी के बाद हनीमून पर निकल गये हैं और वहां से लौटकर अपने फ़ैंस को ऐसी ख़ुशख़बरी देने वाले हैं, जिसका सभी को इंतज़ार है।
मीडिया रिपोर्ट्स आ रही हैं कि हिमेश हनीमून से लौटने के बाद दो नई फ़िल्मों का एलान करने वाले हैं, जिनमें वो ख़ुद लीड एक्टर का किरदार निभाएंगे। इनमें से एक फ़िल्म के निर्देशन की ज़िम्मेदारी कबीर सदानंद को सौंपी जाएगी। हिमेश आख़िरी बार हिंदी सिनेमा के पर्दे पर 2016 में तेरा सुरूर में बतौर एक्टर दिखायी दिये थे, जो बॉक्स ऑफ़िस पर फ्लॉप रही थी।
यह हिमेश की दूसरी शादी है। हिमेश जब 21 साल के थे तो उन्होंने कोमल से शादी की थी, जिससे उनका बेटा स्वयं भी है। साल 2016 में हिमेश ने कोमल से अपनी 22 साल की शादी तोड़ने का फैसला किया था और दोनों ने मिलकर तलाक़ के लिए अर्ज़ी भी दी। साल 2017 में इनका तलाक़ भी हो गया।
जब हिमेश और कोमल के बीच तलाक़ की कार्रवाई चल रही थी। तब ख़बरें यह भी थी कि इन दोनों के अलग होने की वजह सोनिया ही हैं। लेकिन, बाद में दोनों ने ही इस ख़बर को अफ़वाह बताया था। सोनिया को आपने टीवी शोज 'कैसा ये प्यार है', 'परिवार', 'पिया का घर' और 'येस बॉस' जैसे शोज में देखा होगा।

No comments:
Post a Comment