IPL 2018: KKR ने खत्म किया RR का सफर, क्वालीफायर में SRH से होगी भिड़ंत - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Thursday, May 24, 2018

IPL 2018: KKR ने खत्म किया RR का सफर, क्वालीफायर में SRH से होगी भिड़ंत

KKR कप्तान दिनेश कार्तिक की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स को 25 रन से हरा दिया। कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में बुधवार को खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स 4 विकेट खोकर 144 रन ही बना सकी।


इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने के लिए आंद्रे रसेल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 25 गेंदों पर 3 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 49 रन की नाबाद पारी खेली। बता दें कि इस जीत के साथ ही आईपीएल में दो बार की चैंपियन रह चुकी कोलकाता नाइटराइडर्स का मनोबल काफी बढ़ा है और अब दूसरे क्वालीफायर में शुक्रवार को केकेआर का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। वहीं, केकेआर के हाथों मिली इस हार के साथ ही राजस्थान रॉयल्स का सफर आईपीएल सीजन-11 से खत्म हुआ।

इससे पहले कोलकाता नाइटराइडर्स द्वारा मिले 170 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को कप्तान अजिंक्य रहाणे और राहुल त्रिपाठी की जोड़ी ने जोरदार शुरुआत दिलाई, लेकिन छठे ओवर की पहली गेंद पर पीयूष चावला ने राहुल त्रिपाठी (20) को खुद की गेंद पर लपकते हुए चलता किया। पहले विकेट के लिए रहाणे और त्रिपाठी के बीच 47 रन की साझेदारी हुई।

यहां से रहाणे और संजू सैमसन ने पारी को संभाला और स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। मगर 15वें ओवर की पहली गेंद पर चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने अजिंक्य रहाणे को कट एंड बोल्ड किया। रहाणे ने 41 गेंदों पर 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 46 रन की पारी खेली। दूसरे विकेट के लिए सैमसन और रहाणे के बीच 62 रन की साझेदारी हुई।

कप्तान कार्तिक के आउट होने के कुछ ही देर बाद संजू सैमसन भी आउट हो गए। 17वें ओवर की पांचवी गेंद पर पीयूष चावला ने सैमसन को जावोन सीर्ल्स के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया। सैमसन ने 38 गेंदों पर 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर प्रसिद्ध कृष्मा ने स्टुअर्ट बिन्नी को क्रिस लिन के हाथों कैच आउट कराया। वहीं, कोलकाता की तरफ से पीयूष चावला ने दो जबकि पी कृष्णा और कुलदीप यादव ने संयुक्त रूप से 1-1 विकेट लिए।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages