IPL 2018: सहवाग से बहस के मामले में प्रीति जिंटा मीडिया पर बरसीं - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Saturday, May 12, 2018

IPL 2018: सहवाग से बहस के मामले में प्रीति जिंटा मीडिया पर बरसीं

किंग्‍स इलेवन पंजाब की सह मालिक प्रीति जिंटा ने उस मीडिया संस्‍थान की खबर को लेकर जमकर गुस्‍सा उतारा है जिसमें उनके (प्रीति के) और किंग्‍स इलेवन पंजाब टीम के मेंटर वीरेंद्र सहवाग के बीच टीम की राजस्‍थान रॉयल्‍स के हाथों हार के बाद बहस होने का खुलासा किया था. इस रिपोर्ट में यह तक कहा गया था कि सहवाग इस बहस से इतने नाराज हैं कि इस आईपीएल सीजन के बाद किंग्‍स इलेवन टीम को छोड़ सकते हैं. बहरहाल, प्रीति ने इन आरोपों से पूरी तरह इनकार किया. उन्‍होंने कहा कि हमारी बातचीत को संदर्भ से बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है. अपने ट्विटर अकाउंट पर प्रीति ने लिखा, 'मुंबई मिरर ने एक बार फिर गलती की क्‍योंकि हम मीडिया को आर्टिकल लिखने के लिए भुगतान नहीं करते. केवल इसी समय वे सही होते हैं. मेरे और वीरू के बीच की बातचीत को संदर्भ से काफी बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया और अचानक मैं विलेन बना दी गई.#fakenews.' 


रिपोर्ट के अनुसार, प्रीति टीम की रणनीति और कांबिनेशन में प्रयोग से नाखुश थी. मुंबई मिरर ने एक सूत्र के हवाले से लिखा था, 'राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ कप्‍तान रविचंद्रन अश्विन को करुण नायर और मनोज तिवारी जैसे खालिस बैट्समैन पर तरजीह देते हुए तीसरे नंबर पर बल्‍लेबाजी के लिए भेजा गया. यह फैसला पूरी तरह गलत साबित हुआ और अश्विन बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. प्रीति ने इस फैसले के लिए सहवाग को आड़े हाथ लिया. ' रिपोर्ट के अनुसार, 'प्रीति ने जब सहवाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्‍लेइंग इलेवन में गैरजरूरी प्रयोग के कारण टीम को हार का सामना करना पड़ा तो सहवाग ने इसके बारे में कारण बताने की कोशिश की.' 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages