Karnataka Exit Poll : किसी भी दल को नहीं मिल रहा बहुमत - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Sunday, May 13, 2018

Karnataka Exit Poll : किसी भी दल को नहीं मिल रहा बहुमत

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मतदान खत्म होने के बाद अब सभी एग्जिट पोल्स के अंतिम नतीजे सामने आ गए हैं. एग्जिट पोल्स कर्नाटक में त्रिशंकु विधानसभा की ओर इशारा कर रहे हैं. लेकिन इससे एक बात और साफ हो गई कि राज्य में किसी भी पार्टी या नेता की कोई लहर नहीं रही.
एग्जिट पोल बताते हैं कि कर्नाटक की जनता ने विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को स्‍पष्‍ट बहुमत नहीं देने का फैसला किया है. तमाम एक्जिट पोल के औसत आंकड़ों से यही बात निकलकर सामने आ रही है कि न तो बीजेपी को और न ही कांग्रेस को स्‍पष्‍ट बहुमत मिलने जा रहा है. यहां सरकार बनाने के लिए 113 सीटें जीतना आवश्‍यक है.
शहरों में कम हुआ मतदान
गौरतलब है कि कर्नाटक में 5 करोड़ 7 लाख मतदाता हैं. इस बार के विधानसभा चुनावों में कुल 2,622 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया जिनमें 217 महिलाएं हैं. शनिवार सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदाताओं ने वोट डाले. चुनाव आयोग के अनुसार शाम के 6 बजे तक यहां कुल 70 फीसदी मतदान हुआ है. आयोग के अनुसार मतदान का प्रतिशत गांवों में अच्छा रहा जबकि शहर में ये थोड़ा कम रहा.
इंडिया टुडे ग्रुप-AXIS MY INDIA के सर्वे में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर आई है. 51510 लोगों से बातचीत के आधार पर यह एग्जिट पोल किया गया है. एग्‍जिट पोल के मुताबिक, कर्नाटक में कांग्रेस को 106 से 118 सीट मिलने का अनुमान है. वहीं, बीजेपी को 79 से 92 सीट मिलने का अनुमान है. इसके अलावा जेडीएस को 22 से 30 सीटें मिलती दिख रही हैं. चुनाव में कांग्रेस का वोट शेयर 39 फीसदी, जबकि बीजेपी को 35 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.
त्रिशंकु विधानसभा की भविष्‍यवाणी
वहीं टाइम्‍स नाउ-वीएमआर एग्जिट पोल ने राज्‍य में त्रिशंकु विधानसभा की भविष्‍यवाणी की है, जिसमें कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी होगी. इसके अनुसार बीजेपी 80-93 सीटें जीत सकती है और कांग्रेस को 90-103 सीटें मिल सकती हैं. जेडीएस को 31-39 सीटें जीतने का अनुमान इसमें लगाया गया है.
न्‍यूज एक्‍स-सीएनएक्‍स एक्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को 102-110 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस के खाते में 72-78 सीटें जा सकती हैं. जेडीएस के खाते में 35-39 सीटें जाती दिख रही हैं.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages