J&K: लड़की संग बिताने वाले थे रात, पत्थरबाज को जीप से बांधने वाले मेजर गोगोई हिरासत में - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Thursday, May 24, 2018

J&K: लड़की संग बिताने वाले थे रात, पत्थरबाज को जीप से बांधने वाले मेजर गोगोई हिरासत में

जम्मू कश्मीर में चर्चित मेजर गोगोई गंभीर आरोप के चलते हिरासत में लिए गए हैं। दरअसल ड्यूटी री-जॉइन करने से पहले आर्मी ऑफिसर लड़की के साथ रात बिताने वाले थे। बता दें कि मेजर गोगोई ही वो अधिकारी हैं जिन्होंने जम्मू कश्मीर में युवक को जीप के आगे बांधकर उसका जुलूस निकाला था। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि होटल ग्रैंड ममता होटल से कॉल आने के बाद आर्मी ऑफिसर, नाबालिग और एक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है।
होटल के मालिक मंसूर अहमद ने बताया कि आर्मी मेजर ने ऑनलाइन होटल की बुकिंग करवाई थी और श्रीनगर एयरपोर्ट से होटल पहुंचे। अहमद ने बताया 'गोगोई ने रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर दो लोगों का नाम लिखा था। होटल मैनेजमेंट ने उनसे दो आधार कार्ड देने के लिए कहा, इसमें से एक लोकल कश्मीरी लड़की का था, जो कि नाबालिग थी।'


होटल का कमरा असम से गोगोई के नाम से बुक किया गया था। वह चेकआउट 24 मई को करने वाले थे। पुलिस ने बताया कि पुलिस दल मौके पर पहुंचा और सेना के मेजर गोगोई सहित सभी लोगों को पुलिस थाने ले आई।

पूछताछ में पता चला कि महिला सेना के अधिकारी से मिलने आई थी। सेना के अधिकारी की पहचान पुलिस द्वारा की गई और उसका बयान दर्ज करने के लिए उसे उसकी यूनिट को सौंप दिया गया। महिला का बयान भी दर्ज किया जा रहा है और मामले की जांच की जा रही है।

इस पूरे मामले पर फारूक डार ने कहा 'हमारे आसपास यह सब क्या हो रहा है। इस शर्मनाक हादसे से मेजर का असली चेहरा सामने आ गया।' प्रवक्ता ने बताया कि कश्मीर के पुलिस महानिदेशक एसपी पाणी ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। यह जांच पुलिस अधीक्षक उत्तरी जोन करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages