Star kid : फैंस ने कहा कार्बन कॉपी ईशा देओल की बेटी - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Monday, May 7, 2018

Star kid : फैंस ने कहा कार्बन कॉपी ईशा देओल की बेटी

मुंबई। बॉलीवुड में स्टारकिड्स का बोलबाला है। जैसे ही स्टारकिड्स की फोटो सोशल मीडिया पर आती है तो वायरल होने लगती है। अब इस केटेगरी में ईशा देओल की बेटी का नाम भी शामिल हो गया है। चूंकि हालही में ईशा दओल ने अपनी बेटी राध्या की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है और इसके बाद ईशा के फैंस के अच्छे कमेंट्स आना शुरू हो गए। 


सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के बावजूद ईशा ने अपनी बेटी की तस्वीर को साझा करने के लिए काफी समय लगा दिया।  ईशा दओल की बेटी राध्या का जन्म 20 अक्टूबर 2017 को हुआ था। खास बात यह है कि, ईशा ने करीब सात महीनों बाद अपनी बेटी की पहली तस्वीर शेयर की है। अपनी बेटी की तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए ईशा देओल ने लिखा, 'राध्या तख्तानी...अवर डार्लिंग डॉटर.'। इस कैप्शन के साथ ईशा ने अपने पति भरत तख्तानी को टैग भी किया। 
ईशा की बेटी ने तस्वीर में बेबी पिंक कलर की फ्रिल वाली फ्रांक पहनी हुई है। और सिर पर बेबी पिंक कलर की मिक्की माऊस हेड गियर लगाया है। ईशा की बेटी राध्या इस तस्वीर में काफी क्यूट लग रही हैं। ईशा की पोस्ट के रिएक्शन में कोई उनकी बेटी को 'डॉल' कह रहा है तो कोई 'कार्बन कॉपी ऑफ मदर' कह रहा है। आपको बता दें कि, ईशा देओल के फैंस काफी समय से राध्या की झलक देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। बता दें कि, हेमा मालिनी ने ईशा देओल और भरत तख्तानी की बिटिया का नाम राध्या रखा है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages