लगातार दूसरे दिन मिली राहत पेट्रोल-डीजल की कीमत में कमी - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Monday, January 13, 2020

लगातार दूसरे दिन मिली राहत पेट्रोल-डीजल की कीमत में कमी

नई दिल्ली:  पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार दूसरे दिन कटौती होने से उपभोक्ताओं को राहत मिली है. तेल विपणन कंपनियों ने सोमवार को दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 10 पैसे जबकि कोलकाता में नौ पैसे प्रति लीटर की कटौती की. वहीं, डीजल दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पांच पैसे जबकि चेन्नई में छह पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम घटकर क्रमश: 75.80 रुपये, 78.39 रुपये, 81.39 रुपये और 78.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है.वहीं, चारों महानगरों में डीजल की कीमत भी घटकर क्रमश: 69.06 रुपये, 71.43 रुपये, 72.42 रुपये और 72.98 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages