सोने के भाव में उतार-चढ़ाव का दौर जारी, - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Monday, January 13, 2020

सोने के भाव में उतार-चढ़ाव का दौर जारी,


नई दिल्ली:  सोने के भाव में उतार चढ़ाव का दौर जारी है,कमजोर वैश्विक रुख के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से सोमवार को सोने का वायदा भाव 171 रुपये टूटकर 39,700 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का फरवरी अनुबंध 171 रुपये या 0.43 प्रतिशत के नुकसान से 39,700 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. इसमें 2,145 लॉट का कारोबार हुआ. इसी तरह सोने का अप्रैल अनुबंध 232 रुपये या 0.58 प्रतिशत के नुकसान से 39,822 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया. इसमें 441 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.30 प्रतिशत के नुकसान से 1,555.40 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था.
गौरतलब है कि उद्योग जगत के एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को कहा था कि रत्न एवं आभूषण उद्योग की मांग पिछले छह महीनों में 30 प्रतिशत घटी है.  अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण घरेलू परिषद के अध्यक्ष अनंत पद्मनाभन ने कहा कि पिछले छह महीनों में कारोबार में 30 प्रतिशत की कमी आयी है. उन्होंने संवाददाताओं से कहा था , ‘‘हमने पहले ही प्रधानमंत्री कार्यालय, गृह मंत्री और वित्त मंत्री से संपर्क किया था और आयात शुल्क, माल एवं सेवा कर को कम करने की अपील की थी.'' पद्मनाभन ने दावा किया कि सीमा शुल्क, जीएसटी में वृद्धि के कारण सोने की तस्करी में वृद्धि हुई है. इसके अलावा ग्राहक दुबई, नेपाल, श्रीलंका, सिंगापुर जैसे देशों से भी सोना खरीदने का विकल्प चुन रहे हैं.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages