कोरोना से चीन में 1300 से ज्यादा लोगों की मौत, - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Thursday, February 13, 2020

कोरोना से चीन में 1300 से ज्यादा लोगों की मौत,

चीन में बढ़ते मौत के आंकड़ों से पूरी दुनिया में दहशत है. वहां 31 प्रांतों में कोरोना ने पैर पसार लिए हैं. इनमें सबसे ज्यादा हुबेई प्रांत का वुहान शहर प्रभावित है. कोरोना वायरस यहीं से शुरू हुआ था. चीन में कोरोना से अबतक 1300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कन्फर्म केस की संख्या 44 हजार के पार पहुंच चुकी है. बुधवार को चीन में 242 लोगों की मौत हो गई.  उधर, कोरोना वायरस का असर बार्सिलोना में होने वाली मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2020) पर भी पड़ा है. 24 से 27 फरवरी तक होने वाले इस आयोजन को रद्द कर दिया गया है. कोरोना का कहर चीन में थमने का नाम नहीं ले रहा. चीन में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या 1300 के पार पहुंच गई है. इस बीच जापान में क्रूज पर फंसे लोगों में 39 और लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें दो भारतीय भी शामिल हैं. इससे क्रूज पर हड़कप मच गया. अबतक क्रूज पर कुल 174 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages