मूक-बधिर नाबालिग से किया था दुष्कर्म, आरोपित को 20 वर्ष का कठोर कारावास - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Thursday, March 28, 2024

मूक-बधिर नाबालिग से किया था दुष्कर्म, आरोपित को 20 वर्ष का कठोर कारावास

 मूक-बधिर नाबालिग से किया था दुष्कर्म, आरोपित को 20 वर्ष का कठोर कारावास

अभियोजन के अनुसार घटना सात फरवरी 2022 की है। पीड़िता की मां घर पर अपनी 14 वर्षीय मूक-बधिर पुत्री के साथ थी।



HIGHLIGHTSविशेष अपर सत्र न्यायाधीश न्यायालय तहसील हरसूद ने सुनाया फैसला
आरोपित को 20 वर्ष का कठिन कारावास और दो हजार रुपये का अर्थदंड
अभियोजन के अनुसार घटना सात फरवरी 2022 की है।

 खंडवा। विशेष अपर सत्र न्यायाधीश न्यायालय तहसील हरसूद ने मूक-बधिर नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी कलीराम पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम टिगरिया खालवा जिला खंडवा को पाॅक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में 20 वर्ष का कठिन कारावास और कुल दो हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है।

अभियोजन के अनुसार घटना सात फरवरी 2022 की है। पीड़िता की मां घर पर अपनी 14 वर्षीय मूक-बधिर पुत्री के साथ थी। गांव का ही कलीराम पुत्र श्यामलाल आया व लड़की को अपने साथ लेकर गया।

एक घंटे के बाद लड़की घर वापस दौड़कर आई व रोने लगी। इशारों में उसने दुष्कर्म की बात बताई। महिला के पति के आने पर उसे सारी बात बताई। इसकी प्रथम सूचना रिपोर्ट पुलिस को दर्ज करवाने पर अपराध धारा 363, 342,376,376;2 ;1 भादंवि एवं धारा 3,4 पाक्सो एक्ट का अ पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था।

विवेचना के दौरान अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया गया। जहां से अपर सत्र विशेष न्यायाधीश न्यायालय हरसूद न्यायालय द्वारा आरोपी कलीराम को अलग-अलग धाराओं में कुल 20 वर्ष का सश्रम कारावास और अर्थदंड की सजा सुनाई गई है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages