यूजर को देना होगा ज्यादा Maintenance Charge, बैंक ने इन कार्ड पर बढ़ाया चार्ज - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Thursday, March 28, 2024

यूजर को देना होगा ज्यादा Maintenance Charge, बैंक ने इन कार्ड पर बढ़ाया चार्ज

 यूजर को देना होगा ज्यादा Maintenance Charge, बैंक ने इन कार्ड पर बढ़ाया चार्ज


अगर आपके पास भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का डेबिट कार्ड (Debit Card) है तो ये खबर आपके लिए हैं। एसबीआई ने अपने कई डेबिट कार्ड के मेंटेनेंस चार्ज को बढ़ा दिया है। ये नए चार्ज रेट 1 अप्रैल 2024 से लागू होगी। चलिए जानते हैं कि 1 अप्रैल 2024 से एसबीआई के किस डेबिट कार्ड पर कितना मेंटेनेंस चार्ज लगेगा।


SBI Debit Card यूजर को देना होगा ज्यादा Maintenance Charge

 1 अप्रैल 2024 से नया फाइनेंशियल ईयर शुरू हो जाएगा। वित्त वर्ष की शुरुआत में ही कई बड़े बदलाव होते हैं। बैंक ग्राहक से डेबिट कार्ड पर मेंटेनेंस चार्ज लेती है। यह साल में एक बार लिया जाता है।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने कुछ डेबिट कार्ड (Debit Card) के एनुअल मेंटेनेंस चार्ज को रिवाइज कर दिया है। 1 अप्रैल 2024 से नई मेंटेनेंस चार्ज लागू होंगे।

अगर आपके पास भी एसबीआई डेबिट कार्ड (SBI Debit Card) है तो आपको एक बार चेक कर लेना चाहिए कि अगले महीने से आपको अपने कार्ड पर कितना मेंटेनेंस चार्ज देना होगा।


इन डेबिट कार्ड के मेंटेनेंस चार्ज में हुआ बदलावएसबीआई क्लासिक (SBI Classic Debit Card),सिल्वर, ग्लोबल, कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड का सालाना मेंटेनेंस चार्ज 125 रुपये से बढ़ाकर 200 रुपये+जीएसटी कर दिया गया है।
एसबीआई का युवा (SBI Yuva Card), गोल्ड, कॉम्बो डेबिट कार्ड, माई कार्ड जैसे डेबिट कार्ड का वार्षिक रखरखाव की राशि को 175 रुपये से बढ़ाकर 250 रुपये+जीएसटी कर दिया गया है।
एसबीआई प्लैटिनम डेबिट कार्ड (SBI Platinum Debit Card) का एनुअल मेंटेनेंस चार्ज में भी इजाफा हुआ है। बैंक ने इस कार्ड के मेंटेनेंस चार्ज को 325रुपये+जीएसटी कर दिया है। पहले इस कार्ड पर मेंटेनेंस चार्ज 250 रुपये+जीएसटी लगती थी।
एसबीआई के प्राइड प्रीमियम बिजनेस डेबिट कार्ड (SBI Premium Business Debit Card) के भी मेंटेनेंस चार्ज में भी वृद्धि हुई है। बता दें कि प्राइड प्रीमियम बिजनेस डेबिट कार्ड का एनुअल मेंटेनेंस चार्ज 1 अप्रैल 2024 से 425 रुपये+जीएसटी हो जाएगा।

सभी कार्ड पर जीएसटी (GST) की 18 प्रतिशत दर लागू है।


डेबिट कार्ड पर लगते हैं ये चार्ज

भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहक से डेबिट कार्ड पर मेंटेनेंस चार्ज के अलावा भी कई चार्ज की राशि लेता है। ग्राहक को डेबिट कार्ड जारी करने का शुल्क भी देना होता है। इसके अलावा डेबिट कार्ड रिप्लेसमेंट चार्ज,रिजनरेशन ऑफ पिन, इंटरनेशनल ट्रांसेक्शन चार्जेस का भी भुगतान ग्राहक को करना होता है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages